अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की जरुर मदद करें, जन्मदिन समारोह में पार्टीजन से बोले गृहमंत्री डा.मिश्रा

भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाया गृहमंत्री का जन्मदिन

Datia News : दतिया। शुक्रवार 15 अप्रैल को गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा का जन्मदिन पर भाजपा नेताओं ने सेवा दिवस के रूप में मनाया। इस दिन जिला अस्पताल में नगर भाजपा मंडल द्वारा फल वितरण किया गया। वहीं कन्या पूजन, सफाई अभियान सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

ग्राम खैरी में डा.नरोत्तम मिश्रा का सम्मान फूलमालाएं पहनाकर, शाल श्रीफल एवं स्मृतिचिंह भेंटकर किया गया। इस अवसर पर डा.मिश्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया। आयोजन में जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

डबरा में नवगृह मंदिर पर जन्मदिन मनाते गृहमंत्री

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कहाकि जन्मदिन के अवसर पर खैरी गांव में आयोजित हुए कार्यक्रम से मैं अभिभूत हूं। उन्होंने कहाकि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से में अपेक्षा करता हूं कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े लोगों की दिलोजान से मदद करें।

Banner Ad

 

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पूर्व मंडी अध्यक्ष जीतू कमरिया ने कहाकि गृहमंत्री डा.मिश्रा ने भाजपा कार्यकर्ताओं का सदैव मार्गदर्शन कर मनोबल बढ़ाया है। उनके प्रयासों से दतिया शहर व कस्वाई क्षेत्र की तस्वीर ही बदल गई है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, घनश्याम पिरोनिया, डा.आशाराम, चिमन यादव, पप्पू पुजारी, संजीव सिंह, सुनील सिंह, रामकुमार कमरिया, बंटी सरपंच, अतुल भूरे चौधरी, योगेश सक्सेना, भज्जू राय, नाथूराम यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। वहीं ग्राम उपरांय में कन्या पूजन के साथ पौधारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

किलेदार फार्म हाउस पर मना गृहमंत्री का जन्मदिन : शुक्रवार को मुस्लिम समाज ने गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का केक काटकर जन्मदिन मनाया। ठेकेदार सद्दन किलेदार व मम्मू किलेदार के नेतृत्व में ग्वालियर रोड स्थित किलेदार फार्म हाउस पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।

इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों के साथ किलेदार परिवार ने गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा का जोरदार स्वागत किया व सभी ने डॉ.मिश्रा को जन्मदिन की बधाई दी। इसके अलावा शहर में कई जगह कार्यकर्ताओं ने भी डॉ.मिश्रा का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सलीम कुरैशी, पार्षद तारिक किलेदार सहित मुस्लिम समाज के लोग व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

डबरा के नवगृह मंदिर पर जन्मदिन मनाने के लिए मौजूद लोग

बसई में चला सफाई अभियान : बसई क्षेत्र के ग्राम बरधुवां में गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा का जन्मदिन मनाया गया। युवाओं ने मिठाई बांटी। गांव के हाट बाजार में युवाओं ने झाडू लगाकर साफ सफाई कार्य किया। युवाओं ने बरधुवां के हाट बाजार में सफाई कर पूरा परिसर स्वच्छ कर दिया।

इस मौके पर युवाओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहाकि डा.मिश्रा ने हमेशा गरीब व अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की चिंता की है। इस अवसर पर धर्मेंद्र तिवारी, नीलेश विश्वकर्मा, बंटी वर्मा, विशाल केवट, वीरसिंह अहिरवार, राहुल केवट, मनीष केवट, संजय खटीक,

रोहित केवट, दीपू सेन, माखन राजपूत, आनंद जोशी, पिंमू केवट, विशाल केवट, अजय कुशवाहा, पंकज विश्वकर्मा, अनुज जयसवाल आदि मौजूद रहे। वहीं बसई में भी डा.नरोत्तम मिश्रा का जन्मदिन कार्यक्रम बसई बस स्टैंड पर मनाया गया। इस अवसर पर मनोज झा, सांडा गुरु, शुभम् शर्मा आदि मौजूद रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter