MUST READ : अब अनुज बनेगा अनु का पापा , पढ़िए ये स्टोरी मजेदार अंदाज़ में जानिए कहानी में होगा क्या!

मुंबई : टीवी जगत में इस शो ने बवाल मचा रखा हैं मतलब TRP के लिस्ट में लगातार अपनी जगह बनाए हुए हैं दर्शको को भी ये शो बहुत पसंद आ रहा हैं। मेकर्स कहानी को इतना जबरदस्त अंदाज़ में पेश कर रहे हैं की ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिल रहा है। साथ ही आपको बता दें कि आने वाले एपिसोड और भी ज्यादा मजेदार होने वाले हैं। जहां आपको बहुत सारे इंटरस्टिंग ट्विस्ट और स्टोरी देखने को मिलेगी।

आज का एपिसोड : शुरुआत अनुज और अनुपमा से होती है जहां अनुज, अनुपमा से छोटी लड़की अनु को अडॉप्ट (गोद लेने) के लिए कहता है। फिर अनुपमा अनुज को समझाती है कि ये मुमकिन नहीं है कि वह एक बार फिर माँ बने। क्योंकि एक बच्चे को पालना आसान नहीं है। उसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। अनु कहती है कि उसके 3 बच्चे पहले से ही हैं। जिनकी जिम्मेदारी निभाकर वो अब थका चुकी हैं। वह इस उम्र में फिर से भागदौड़ नहीं करना चाहती।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupma.ma (@anupma.ma)

अनुपमा जी का भाषण : हर एपिसोड के तरह 30MIN के सीरियल में 15MIN अनुपमा देवी का भाषण आता है। जिसका एक ही विषय है “माँ”। इस एपिसोड में भी अब इस भाषण का आप दिल खोलकर आनंद ले सकते हैं। जहां अनुपमा ने ” माँ ” का जीवन एक माउंट एवेरेस्ट चढ़ने के बराबर बताया है।

अनुज की जिंदगी में आएगी छोटी अनु !
फिर अनुपमा जी का कहना हैं कि एक बच्चे को बड़ा करना एक तपस्या है। देवी की पूजा है, जिसको करने में पूरी जिंदगी खर्च हो जाएगी और हमारे पास ना इतना समय हैं। लगभग 15MIN के भाषण के बाद अनुज ने बोल ही दिया I AM REALLY SORRY फिर अनुज अनुपमा की बात मान जाता है। लेकिन अनुपमा का भाषण चलता ही रहेगा और 10MIN की नौटंकी के बात अनुपमा बोलेगी कि मैं फिर से माँ बनने को तैयार हूँ। यह सुनकर अनुज खुश हो जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupma.ma (@anupma.ma)

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

दुनिया की ऐसे की तैसी -अनुपमा
बेहद संस्कारी बहू, बेटी और माँ यानि अनुपमा, से जब अनुज ने कहाकि अगर तुमसे किसी ने कहाकि दादी की उम्र में तुम फिरसे माँ बन रही हो, तब क्या कहोगी। इस अनुपमा जी ने बेहद सुन्दर जवाब दिया, कहाकि – “दुनिया की ऐसे की तैसी” हमें फर्क नहीं पड़ता।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupma.ma (@anupma.ma)

किंजल ने काव्य को कहा हॉट दादी !
दूसरी तरफ कहानी में किंजल, काव्य को हैप्पी लाइफ का मंत्र देती नज़र आ रही है। जिनके खुद के पति तोशू से नहीं बनती, अब वह काव्य को बताती हैं कि लाइफ में कुछ भी हो परिवार का होना बहुत जरूरी हैं। तब काव्य कहती हैं कि अब मेरा भी शाह परिवार के साथ अटैचमेंट हो गया हैं और जब तक किंजल का बेबी नहीं आता में यहाँ से नहीं जाऊंगी। तब किंजल का कहना हैं कि बिलकुल! इस छोटी बेबी को भी तो पता चले इसकी छोटी दादी कितनी हॉट है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupma.ma (@anupma.ma)

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

समर की नई लाइफ पार्टनर की होगी एंट्री !
जैसा की आप सब जानते हैं की नंदिनी के जाने के बाद से समर अकेला होगया हैं अनुपमा की विदाई के बाद अब वह और भी अकेला पड़ जाएगा। ऐसे में मेकर्स जल्द ही उसकी जिंदगी में एक नई लड़की की एंट्री करवाने वाले हैं।

समर की नई पार्टनर का रोल अल्मा हुसैन निभाने वाली हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया था कि नई गर्लफ्रेंड ना सिर्फ समर बल्कि पूरे शाह परिवार को अपनी मुठ्ठी में लेना चाहेगी। अब देखना दिलचसप होगा इस नई एंट्री के बाद शो में कितने ट्विस्ट आते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupma.ma (@anupma.ma)

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

नोट – ये एपिसोड को मजेदार अंदाज़ में पेश कियागया हैं इसका उद्देश्य सीरियल की कहानी का मजाक बनाना बिलकुल भी नहीं हैं ये सिर्फ दर्शको को सीरियल के प्रति और रूचि बढ़ाने के लिए हैं तो सही समय पर स्टारप्लस पर देखे अनुपमा !

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter