Datia news : दतिया। गणेश उत्सव और नवदुर्गा महोत्सव के लिए प्रशासन ने गाइड लाइन तय कर दी है। जिनका पालन आयोजकों को करना होगा। इस संबंध में जारी निर्देशों को न मानने पर कार्रवाई की जाएगी। गणेश उत्सव व नवदुर्गा महोत्सव के दौरान पंडाल कम से कम छह फीट ऊंचाई पर टीन इत्यादि से कवर कर बनाए जाएंगे। साथ ही पंडाल की देखरेख के लिए 24 घंटे वालेंटियर की ड्यूटी लगाई जाएगी और इनकी सूची आयोजकों को संबंधित थाने को उपलब्ध कराना होगी।
इसके साथ ही त्यौहारों के दौरान पंडाल बिजली के तारों के नीचे व ट्रांसफार्मर के नजदीक लगाने पर रोक रहेगी। यह हिदायतें बुधवार को न्यू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक के दौरान अपर कलेक्टर विनोद भार्गव ने दिए।
उन्होंने सभी त्यौहारों के दौरान सिंगल यूज पोलीथिन का उपयोग न करने तथा साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया। साथ ही प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए चिंहित किए गए स्थलों की जानकारी भी शांति समिति की बैठक में दी गई।
इस दौरान जानकारी दी गई कि चिंहित तालाबों पर बनाए गए कुंड में ही प्रतिमाएं विसर्जित की जा सकेंगीं। घरों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन कराने के लिए शहर भर में नगर पालिका व जन सहयोग से चलित विसर्जन वाहन घूमेंगे। इन वाहनों में बड़ी-बड़ी टंकियों में शुद्ध जल भरकर रखा जाएगा। बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ एसडीआरएफ के गोताखोर भी तैनात किए जाएंगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे ने बैठक में बताया कि गणेश विसर्जन एवं नवदुर्गा विसर्जन, मिलाद-उन-नवी के चल समारोह में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इसी प्रकार से आतिशबाजी भी प्रतिबंधित रहेगी। गणेश उत्सव एवं नवदुर्गा उत्सव के पंडालों पर लगनी वाली बिजली के अस्थाई कनेक्शन लेना आवश्यक होगा अन्यथा संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
अपर कलेक्टर भार्गव ने कहाकि धार्मिक आयोजनों के दौरान होने वाले भंडारों में भी आयोजक साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। त्यौहारों के दौरान शहर में साफ-सफाई व पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था करने के निर्देश नगर पालिका अधिकारी को दिए गए। बडी झांकियों में भीड़ अधिक होने पर वहां सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए।