गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने पंडोखर धाम पहुंचकर किए दर्शन, यज्ञ मेें भाग लेकर की आरती

Datia News : दतिया। गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार शाम पंडोखर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने पंडोखर सरकार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर पंडित गुरुशरण शर्मा ने गृहमंत्री को पंडोखर धाम का पटका पहनाकर पगड़ी लगाकर सम्मानित किया।

पंडोखर में इस समय विशाल श्रीराम महायज्ञ एवं सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। सबसे पहले गृहमंत्री पंडोखर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने बाल रूप हनुमान के दर्शन किए। उसके बाद यज्ञ में भाग लिया।

इस दौरान उन्होंने पीठाधीश्वर गुलशन शर्मा से आशीर्वाद लेकर लगभग आधा घंटा तक वहां रुककर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। गृहमंत्री को ठाकुर राजेंद्र सिंह गौर व गुरचरण दास शर्मा ने प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया।

Banner Ad

इस मौके रामजी शर्मा, मुकेश गुप्ता, ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर, सोनू शर्मा, उमाशंकर शास्त्री, बिंदु शर्मा, राजू खरे, रामअवतार सोनी, शिशिर खरे, काहना शर्मा, राहुल शर्मा, दुजेंद्र शर्मा, पंकज त्रिपाठी, भोलू दादा आदि मौजूद रहे।

इससे पहले भांडेर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू भारती के निवास पर गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा का भव्य स्वागत किया गया। शाम 5 बजे अन्नू भारती के निवास पर पहुंचे डा.मिश्रा का तुलादान फलों से किया गया।

इस अवसर पर अन्नू भारती ने गृहमंत्री डा.मिश्रा व क्षेत्रीय विधायक रक्षा सिरोनिया सहित भाजपा जिलाध्यक्ष को स्मृति स्वरूप श्रीराम दरबार भेंट किए। पटेल चौराहे पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का स्वागत किया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter