महाराष्ट्र : नितिन गडकरी ने नासिक के इगतपुरी में 1800 करोड़ रुपये की लागत से आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया शिलान्यास

 नासिक  : केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार, सांसद डॉ. सुभाष भामरे, हेमंत गोडसे, विधायकों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में महाराष्ट्र के नासिक के इगतपुरी में 1800 करोड़ रुपये की लागत से 226 किलोमीटर लंबी आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इन राजमार्ग परियोजनाओं से इस जिले में परिवहन सुलभ एवं सुरक्षित होगा, ईंधन एवं समय की बचत होगी और इसके साथ – साथ प्रदूषण भी कम होगा। ये परियोजनाएं कृषि और हस्तशिल्प व्यवसाय को स्थानीय बाजारों तक आसानी से पहुंचने और ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों से जोड़ने में मदद करेंगी। साथ ही, इनके माध्यम से नए उद्योग और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

सर्बानंद सोनोवाल ने कहा – पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास के नए इंजन के रूप में आधुनिक भारत के भविष्य की यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग और आयुष मंत्री  सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास की उत्प्रेरक रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास के नए इंजन के रूप में आधुनिक भारत के भविष्य की यात्रा को और आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001IJ88.jpg

width="500"

सर्बानंद सोनोवाल शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने के बाद अपने विचार साझा कर रहे थे। सोनोवाल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने आज शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के स्वर्ण जयंती समारोह की पूर्व संध्या पर 2450 करोड़ रूपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कई अन्य प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही यह पहल देश के समग्र विकास के लिए ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के प्रधानमंत्री  मोदी के दृष्टिकोण का एक वास्तविक प्रतिबिंब है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के प्रगतिशील नेतृत्व में देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र की उन्नति और प्रगति का मार्ग स्थायी शांति तथा समुदायों के लिए सम्मान के साथ ही इस क्षेत्र की अभूतपूर्व विकास यात्रा में भागीदार बनने के लिए तैयार की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा उद्घाटन की गई इन परियोजनाओं से न केवल मेघालय बल्कि संपूर्ण पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। पूर्वोत्तर राज्यों को अष्टलक्ष्मी के रूप में मान्यता देने तथा इस क्षेत्र में विकास के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter