Punjab News : चंडीगढ़ । पीड़ित किसान परिवारों से मिलने भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजकुमार चाहर पंजाब के भटिंडा पहुंचे। जहां उन्होंने आत्महत्या करने वाले किसानों के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने परिजनों को हर संभव सहायता करने की बात कही।
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर ने अपने एक दिवसीय दौरे के तहत भटिंडा पहुंचकर वहां सबसे पहले गुरुद्वारा श्रीदमदमा साहिब में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद सांसद चाहर भटिंडा में आत्महत्या करने वाले किसानों के पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें संत्वना दी।
सांसद राजकुमार चाहर ने इस सबके लिए पंजाब की आप सरकार की किसान विरोधी नीतियों को जिम्मेदार बताते हुए आत्महत्या करने वाले किसान रमनदीप सिंह पुत्र सुखदेव ग्राम बाजक एवं जगदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह ग्राम गैरी बुटर के परिजनों की स्थिति को देखते हुए अपने व्यक्तिगत सहयोग से 50-50 हजार की तत्काल आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
साथ ही उन्होंने आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सांसद चाहर ने भगवंत मान की आप सरकार से पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग की।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने इस दौरान प्रेसवार्ता में कहाकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव से पहले कहते थे कि यदि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो 1 अप्रैल के बाद पंजाब में कोई भी किसान आत्महत्या नहीं करेगा।
लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार बने हुए डेढ़ महीने से उपर हो गया है और 1 अप्रैल के बाद से अभी तक पंजाब में विभिन्न जिलों में 20 किसान खुदखुशी कर चुके हैं।
लेकिन किसानों की हितैषी होने के बड़े-बड़े दावे करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने या उनके किसी नेता ने इन पीड़ित किसान परिवारों को मुआवज़ा देना तो दूर उनकी सुध तक नहीं ली।
सांसद ने कहाकि कृषि कानूनों को लेकर किसान नरेंद्र मोदी सरकार के विरुद्ध एक साल से भी ज्यादा समय तक दिल्ली की सीमाओं पर धरना देकर बैठे रहे। लेकिन किसी भी किसान पर लाठी नहीं बरसाई गई। हमेशा किसान संगठनों के नेताओं को बुलाकर उनसे बातचीत कर मामला सुलझाने का प्रयास किया गया।
जबकि पंजाब में किसानों द्वारा अपनी खराब हुई फसलों के लिए मुआवजे की मांग की गई तो भगवंत मान सरकार ने प्रदर्शन कर किसानों पर लाठियां बरसा दीं। जिसमें कई किसान बुरी तरह घायल हुए हैं। इसके बाद किसानों को सम्मन भेजे गए। जिससे किसान बुरी तरह डरे हुए हैं।
किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि जब पंजाब के किसानों को अपनी फसलों के लिए पानी की आवश्यकता है और गांवों में 12 से 14 घंटे के बिजली कट रही है। इस सबसे दुखी किसानों को बिजली मंत्री के घर के बाहर धरना देना पड़ रहा है।
इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश, सरबजीत कौर बाट, मीडिया प्रभारी मनोज यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामपाल यादवए, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष विपुल त्यागी, राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी डॉ.राजेंद्र भारद्वाज, राष्ट्रीय सहसोशल मीडिया प्रभारी राहुल झा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।