Datia news : दतिया। नौनेर में बना पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर चंबल संभाग सहित पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के पशुपालकों के लिए सौगात साबित होगा।
इसमें पशुओं की सामान्य से लेकर गंभीर बीमारियों के उपचार के साथ आपरेशन की भी सुविधा दी जाएगी। पशुओं के लिए आधुनिक मशीनों का भी यहां इंतजाम किया गया है।
यह बात केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को नौनेर के पशु चिकित्सा महाविद्यालय में बनी नई आधुनिक क्लीनिक और ओपीडी परिसर के लोकार्पण समारोह में व्यक्त किए।
केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहाकि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान भाई उसकी आत्मा है। आज कृषि के क्षेत्र में आधुनिकता को अपनाया जा रहा है जिससे किसान की आय दोगुनी हो रही है इसके साथ पशुपालन से जोडकर उनकी आय में वृद्धि की जा रही है।
उन्होंने कहाकि भारतीय संस्कृति अद्भुत है, इसमें एक ही चेतना सभी प्राणियों में वास करती है। इस पवित्र धरा पर पशुओं में भी देवताओं का वास माना जाता है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसान कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। नई-नई योजनाएं लाई जा रही हैं। जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो और कृषि के साथ-साथ पशुपालन को भी जोड़कर उनके जीवन को और बेहतर बनाया जा सके।
कृषि मंत्री ने कहाकि मत्स्यिकी के कोर्स भी इस कालेज में प्रारंभ हो गए हैं। इसके साथ-साथ वीसीआई से चर्चा कर यहां वेटनरी कोर्स भी प्रारंभ किए जाएंगे।
जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस क्षेत्र में शिक्षा पूरी करने का अवसर मिले। उन्होंने कहाकि पशुओं की सेवा करना सबसे बड़ी सेवा है और लोगों को रोजगार से जोड़ना भी बड़ी सेवा है।
चौहान ने कहाकि स्वदेशी वस्तु को अपनी जवीन शैली में अपनाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़े। इस कार्यक्रम के दौरान परिसर में पैधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, एसपी सूरज कुमार वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर कुशवाहा, सचिव एवं महानिदेशक आईसीएआर डा. एमएल जाट, अधिष्ठाता पशु चिकित्सा महाविद्यालय वीपी सिंह सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
इस मौके पर सांसद संध्या राय ने कहाकि इस नई सौगात से किसानों, मछुआरों को लाभ पहुंचेगा। साथ ही उनकी आजीविका में वृद्धि होगी। शासन की कई सारी योजनाएं किसानों, बहनों,युवाओं,गरीब के कल्याण के लिए लाई गई है।
किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा हैै। किसान सम्मान निधि के माध्यम से 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। कृषि जगत में आधुनिकता लाकर नित नए आयम रचे जा रहे है।
बता दें कि सितम्बर 2020 में तत्कालीन कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व तत्कालीन गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने इस महाविद्यालय की आधार शिला रखी थी। 350 करोड़ की लागत से 186 एकड़ में फैले इस परिसर ने पांच साल में बनकर तैयार हुआ है। मप्र, उप्र और पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में इस स्तर का कोई दूसरा पशु अस्पताल फिलहाल नहीं है।


