नवमी और दशहरा एक साथ, मां को विदाई के साथ आज होगा रावण दहन,तिथियों की घट-बढ़ के कारण बनी ऐसी स्थिति

दतिया. तिथियों की घट-बढ़ के कारण इस बार शक्ति की उपासना के पर्व शारदीय नवरात्रि के आज समापन पर नवमी पूजन और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजया दशमी पर रावण दहन एक ही दिन होगा। सुबह माता की विदाई होगी वहीं शाम को रावण का दहन किया जाएगा। ज्योर्तिविदो के अनुसार इस बार 25 अक्टूबर को उदित तिथि में नवमी और अपरान्ह व्यापनी तिथि दशमी होगी। उदित तिथि में नवमी होने से शक्ति के उपासक कुल परंपरानुसार इस दिन नवमी पूजन कर माता को विदाई देंगे जबकि अपरान्ह व्यापनी तिथि दशमी रहेगी। इसलिए रावण दहन के साथ शस्त्र पूजन भी किया जाएगा। हिन्दू शास्त्रों में उदित तिथि को मान्यता दी गई है और उसकी के हिसाब से तीज-त्यौहार मनाए जाते और ब्रत रखे जाते हैं।

ज्योर्तिविद् पं. मनोज तिवारी के मुताबकि शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 17 अक्टूबर शनिवार को हुई । सभी प्रमुख पंचागों में अष्टमी तिथि 24 अक्टूबर को सुबह 11.32 बजे तक रही । इसके बाद नवमी तिथि शुरू हुई जो 25 अक्टूबर रविवार को दोपहर 11.52 बजे तक रहेगी। इसके बाद दशमी तिथि प्रारंभ होगी जो 26 अक्टूबर को सुबह 11.27 बजे तक रहेगी । शास्त्रों में उल्लेख है कि दशहरा अपरान्ह व्यापनी तिथि में मनाना शास्त्र सम्मत है। इसके चलते 25 अक्टूबर को दशहरा भी होगा। इस दिन ही विजय मुहूर्त दोपहर 2.02 से 2.47 बजे तक रहेगा। महाअष्टमी उदय काल में घटी मात्र हो तो नवमी युक्त ग्रहण करना चाहिए। दशहरे का मुख्य आयोजन स्थानीय स्टेडियम में होगा। जहां रात 9 बजे रावण, कुंभकरण एवं मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा।

बड़ी माता पर महिलाओं ने किया अष्टमी पूजन

24 अक्टूबर को भी अष्टमी सुबह 11:32 बजे मानी गई। इसके चलते शनिवार को दुर्गा अष्टमी पर विजयाकाली बड़ी माता मंदिर पर महिलाओं ने पहुंचकर अष्टमी पूजन किया। बड़े सुबह से ही मंदिर पर महिलाओं के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया था। जो शाम तक जारी रहा। माता मंदिर के बंद शटर के कारण श्रद्धालुओं ने मंदिर की सीढि़यों से ही पूजा अर्चना की। कई श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में कन्याओं का पूजन भी किया गया और प्रसादी बांटी। इसी दिन नवमी तिथि भी लगने के कारण कई लोग नवमी का पूजन करने मंदिर पहुंचे। शाम को मंदिर पर जवारे लेकर भी श्रद्धालु पहुंचे। वहीं पीतांबरा पीठ पर भी श्रद्धालुओं के आने का क्रम लगा रहा। कोरोना के कारण मंदिर में इस बार श्रद्धालु सीमित संख्या मंे ही पहुंचे। आज नवमी अौर दशहरे के दिन पीठ पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी।

गरबा एवं डांडिया का हुआ वर्चअुल आयोजन

रास-जेबी पब्लिक स्कूल झांसी रोड़ दतिया के कक्षा एलकेजी से 5वीं तक के बच्चों के लिए घर पर ही रहकर गरबा एवं डांडिया के काम्पटीशन का आयोजन वर्चअुल के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने आकर्षक परिधानों मंे अपने घर पर मदर एवं सिस्टर के साथ गरबा एवं डांडिया की प्रस्तुति दी। वर्चुअल कार्यक्रम की शुरूआत 17 अक्टूबर से की गई थी जो आज शनिवार को समाप्त हुई। विद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूली बच्चों के लिए दशहरा कार्यक्रम का आयोजन आॅनलाईन माध्यम से किया गया। जिसमें विद्यालय में रावण का दहन रविवार को सुबह 10 बजे किया जाएगा। जिसका बच्चों को लाईव प्रसारण दिखाया जाएगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter