नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी माताजी की जीवन-यात्रा को शानदार शताब्दी कहा है, जिस जीवन को ईश्वर के श्रीचरणों में आज शांति मिल गई। प्रधानमंत्री की माताजी हीराबेन का आज निधन हो गया। प्रधानमंत्री ने स्मरण किया कि मां में उन्होंने सदैव उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबदध जीवन समाहित रहा है।
प्रधानमंत्री जब अपनी माताजी के 100वें जन्मदिन पर मिले थे, तो उस समय मां की दी सलाह का स्मरण करते हुये उन्होंने कहा कि मां ने एक बात कही थी कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है : शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है – अमित शाह
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की माताजी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। ट्वीट्स में अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।
हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं। ॐ शांति
— Amit Shah (@AmitShah) December 30, 2022
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श है। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा।पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं। ॐ शांति
धर्मेंद्र प्रधान ने भी पीएम मोदी की माता जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया : केन्द्रीय शिक्षा तथा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, अपने ट्वीट में प्रधान ने कहा, “मां जैसी कोई नहीं”। तपस्वी और कर्मयोगी मां हीरा बा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, प्रधान ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ा है।
माँ जैसी कोई नहीं।
नमन हीरा बा जैसी तपस्वी, कर्मयोगी माँ को। इस दुख की घड़ी में पूरा देश आपके साथ खड़ा है प्रधानमंत्री @narendramodi जी। महाप्रभु जगन्नाथ आपको और आपके परिवार को यह असीम पीड़ा सहने की शक्ति दें।माँ का वात्सल्य और उनके आदर्श सदैव आपमें समाहित रहेंगे। ॐ शांति
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) December 30, 2022