NEET UG Exam : नीट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा रद्द करने की मांग, छात्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट,
mpresults.nic.in 10th Result 2021, MP Board 10th Result 2021,एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा रिजल्ट

नई दिल्ली, एएनआइ : सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर नीट-यूजी 2021 परीक्षा को रद करने की मांग की गई है। अभ्यर्थियों की तरफ से दायर याचिका में 12 सितंबर को आयोजित परीक्षा में पेपर लीक और गड़बड़ियों का आरोप लगाया गया है। याचिका में शीर्ष अदालत से दोबारा परीक्षा कराने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है।

साथ ही इस याचिका पर फैसला आने तक परीक्षा परिणाम की घोषणा पर रोक लगाने की मांग की गई है। शिक्षा मंत्रालय, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी और नेशनल मेडिकल कमीशन को परीक्षा प्रणाली में सुधार और सुरक्षा मानकों को मजबूत बनने के संबंध में निर्देश देने का भी आग्रह अदालत से किया गया है।

निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने के लिए अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक सत्यापन और जैमर का इस्तेमाल भी शामिल है। परीक्षा में गलत साधनों के इस्तेमाल के संबंध में सीबीआइ और राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशकों से अब तक की पूरी जानकारी भी मंगाने का आग्रह किया गया है। याचिका में कहा गया है कि भले ही छात्रों को अनुचित तरीके से लाभ मिले, यह बहुत गंभीर अन्याय होगा।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter