‘उडारियाँ’: लेटर में सच्चाई कबूलेगी जैस्मिन, नेहमत ने फतेह और तेजो को किया माफ़

बहुचर्चित टीवी शो ‘उडारियाँ’ अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स के चलते लगातार दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो में हाल ही में लीप के बाद दो बहनों तेजो और जैस्मीन की जिंदगी बदलने वाला चौंकाने वाला ड्रामा देखने को मिला है। अब जैस्मिन फतेह और तेजो की खुशी को एक बार फिर बर्बाद करते हुए सभी को चौंकाने वाले कदम उठा रही है।

नेहमत को जैस्मिन ने बताया सच
लीप के बाद जैस्मिन विर्क परिवार के लिए एक नई समस्या खड़ी कर चुकी है। दरअसल जैस्मिन ने नेहमत से कहा कि फतेह और तेजो उसके माता-पिता नहीं हैं।

उसने यह जानबूझकर नेहमत को बताया इससे गुस्से नेहमत ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और उनसे बात करने से इनकार कर दिया। लेकिन अब नेहमत का गुस्सा पिघलने वाला है।

अब उतरेगा नेहमत का गुस्सा
जैस्मिन की इस हरकत से इससे नेहमत काफी परेशान हुई और उसने अपना गुस्सा फतेह और तेजो पर निकाला है। लेकिन अब नेहमत का गुस्सा शांत होने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेहमत फतेह और तेजो से कहेगी कि वे दोनों उसे कभी अकेला न छोड़ें। वे फिर से एक खुशहाल परिवार की तरह रहना शुरू कर देंगे।

Banner Ad

यह भी पढ़ें: ‘उडारियाँ’: जैस्मिन ने बेटी नाज के लिए उठाया बड़ा कदम, जानकर शॉक हो जाएंगे रूपी और सत्ती

लेटर में सच क़बूलेगी जैस्मिन
दूसरी ओर जैस्मिन ने अपने माता-पिता रूपी और सत्ती और तेजो के लिए एक पत्र छोड़ा है जिसमें उसने नाज़ के अपने परिवार के साथ होने की बात की है। नाज़ का भविष्य सुरक्षित करने के बाद जैस्मिन ने मोगा को हमेशा के लिए छोड़ने का ऐलान किया है।

उसने अपने पिता को लिखे एक लेटर में यह कहा है कि नेहमत उसकी बेटी नहीं है और केवल नाज़ ही उसकी बेटी है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter