दो दिन पहले घर लौटे युवक को पड़ौसी ने ही मार दी गोली : शराब पार्टी रोकने पर हुआ विवाद, हमलावरों ने लिया बदला

Datia news : दतिया। दो दिन पहले घर लौटकर आए युवक को पड़ौसी ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहर के सपा पहाड़ बक्सी हनुमान मंदिर क्षेत्र में आधा दर्जन लोगों ने आपसी विवाद के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए।

इस मामले में कोतवाली पुलिस ने चार आरोपितों को नामजद व दो-तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोग खून से लथपथ युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक बक्सी हनुमान मंदिर के पास निवासी सुभाष वंशकार पुणे महाराष्ट्र में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। उसने अपने मकान का एक हिस्सा घटना के मुख्य आरोपित जीतू कुशवाह को कुछ दिन पहले बेच दिया था। इस मकान में जीतू अक्सर अपने दोस्तों को बुलाकर शराब पार्टी करता था। इससे सुभाष के स्वजन नाराज थे।

जब दो दिन पहले सुभाष पुणे से अपने घर दतिया वापिस लौटा तो घर के पास जीतूकुशवाह अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। इसे लेकर जब सुभाष ने रोका तो उनके बीच कहासुनी हो गई।

Banner Ad

इस दौरान जीतूकुशवाह ने उसे देख लेने की धमकी भी दी। घटना वाले दिन जीतूकुशवाह अपने साथी विजय अहिरवार, कैलाश कुशवाह, पिट्टे खान और दो अन्य के साथ सुभाष के घर पहुंचा।

जहां उक्त लोग बात करने के बहाने उसे घर से कुछ दूर ले गया। इस दौरान उक्त लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर कट्टे से उसे गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रुप से घायल सुभाष को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर आरोपित भाग निकले।

कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। आरोपित अपराधिक प्रवृति के बताए जाते हैं। जिनकी जल्दी की गिरफ्तारी की बात पुलिस ने कही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter