Datia news : दतिया । शराब पार्टी के बाद अपने ही साथी की कहासुनी के दौरान सिर में पत्थर मारकर पड़ौसी ने हत्या कर दी। जब इस बात का पता मृतक की बेटी को लगा तो उसने पूरी बात पुलिस तक पहुंचाई। वहीं पिता को मौत घाट उतारने के बाद उसका शव चुपचाप जला देने वाले पड़ौसी पर मृतक की बेटी ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
बेटी ने जब इस बात का खुलासा किया तो पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक शव पूरी तरह जल चुका था। ऐसे में पुलिस ने शव की राख अवशेष के रुप में जब्त की और उसे जांच के लिए भिजवाया। इधर मृतक की बेटी ने कुछ फोटो भी पुलिस को दिए हैं। जिनके आधार पर छानबीन की जा रही है।
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के भांडेर रोड स्थित कंजर डेरा निवासी महिला श्रीदेवी निवासी कंजर डेरा झड़िया ने पुलिस को बताया कि उसके पिता विद्या की हत्या उनके ही साथी अमृत ने कर दी।
पीड़िता के मुताबिक, 18 सितंबर की शाम करीब पांच से छह बजे के बीच विद्या और अमृत घर पर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान शराब ज्यादा पी लेने की बात पर दोनों में विवाद हुआ।
आरोप है कि गुस्से में अमृत ने विद्या के सिर पर पत्थर से चार-पांच वार कर दिए। चोट लगने से विद्या की मौके पर ही मौत हो गई।
महिला के मुताबिक जब उसने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आरोपित अमृत ने उसे रोका और धमकी दी कि राजीनामा कर लो, वरना तुम्हारे पिता की तरह जान से मार देंगे।
अमृत ने रुपये देने की पेशकश भी की। शिकायत में बताया गया है कि अमृत पत्नी अनारकली और कुसुमा के साथ मिलकर शव को पुरानी डेरा ले गया और वहां जला दिया।
पीड़िता ने कुछ तस्वीरें भी पुलिस को सौंपी हैं। इस मामले में एएसपी सुनील कुमार शिवहरे का कहना था कि पुलिस को समय रहते सूचना नहीं दी गई। शव पूरी तरह जल चुका था। पुलिस ने कुछ राख के अवशेष जब्त किए हैं। जिसकी जांच की जा रही है।