पड़ौसी भतीजे ने ही घर में कर डाली लाखों की चोरी : पुलिस ने खोला राज, चोरी गए जेबरात बरामद किए

Datia news : दतिया। नए साल की पार्टी के लिए भतीजे ने अपने ही मौसा के घर में हाथ साफ कर डाला। इस काम के लिए भतीजा इस फिराक में था कि घर के लोग जैसे ही बाहर जाएं वह अपने मसूंबे पूरे कर सके। जिस दिन पूरा परिवार होटल में जन्मदिन मनाने गया था, तभी भतीजे ने सूने घर में प्रवेश कर अलमारी को तोड़ा और जेबरात समेट लिए।

घटना 31 दिसंबर 2025 की रात की है। दतिया शहर की पंकज शुक्ला वाली गली में रहने वाले जयहिन्द सिंह परमार अपने परिवार के साथ होटल में नातिन का बर्थडे सेलिब्रेट करने गए थे।

घर पूरी तरह सूना था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला भतीजा सतेन्द्र सिंह परमार घर में दाखिल हुआ और सोने-चांदी के कीमती आभूषण तथा नगदी चोरी कर फरार हो गया।

पुलिस ने घटना स्थल और उसके आसपास के इलाकों में लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की। साथ ही फिंगर प्रिंट टीम को मौके पर बुलाकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए।

तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की जांच का दायरा सिमटता चला गया और संदेह पड़ोस में रहने वाले सतेन्द्र सिंह परमार पर गया।

पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि नए साल पर पार्टी करने और दिखावे की जिंदगी जीने के लिए उसने अपने ही मौसा के घर चोरी की योजना बनाई थी। उसे इस बात की पूरी जानकारी थी कि परिवार जन्मदिन मनाने बाहर गया हुआ है।

चोरी का माल हुआ बरामद : टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी के कब्जे से चोरी गया पूरा माल बरामद कर लिया। बरामद सामान में सोने का हार, सोने की हाय, चार लेडिस अंगूठियां, तीन जोड़ी सोने

के कान के बाले, दो नाक की नथ, एक सोने की बेंदी, एक सोने की चैन, बच्चे के हाथ के दो सोने के कंगन, चांदी की छोटी पायलें, टूटी पायलें, 13 टूटी बिछिया तथा पायल के टूटे मोती और लड़ी शामिल हैं। बरामदगी के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter