Datia news : दतिया। रिश्ते में भतीजे लगने वाले युवक ने अपनी ही चाची के अश्लील फोटो खींचकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। इतना ही नहीं इन फोटो वीडियाे को वायरल की धमकी देकर महिला के साथ दुष्कर्म भी किया।
इस प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस की शरण ली। जिसके बाद मामला दर्ज हुुआ। पुलिस अब ब्लेकमेलर भतीजे की तलाश में जुटी है।
बड़ौनी थाने में शनिवार को पीड़ित महिला ने अपने भतीजे के विरुद्ध दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने को लेकर मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा करीब एक वर्ष से शारीरिक शोषण कर रहा है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि लगभग एक साल पहले वह घर में नहा रही थी, तभी आरोपित भतीजे ने चोरी-छिपे उसका वीडियो और कुछ फोटो बना लिए।
इन तस्वीरों और वीडियो को आधार बनाकर वह लगातार उसे धमकाता रहा और डराकर दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता के अनुसार वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर आरोपित उसे चुप रहने के लिए मजबूर करता था, जिसकी वजह से वह लंबे समय तक मानसिक रूप से तनाव में रही।
बीते दिनों पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पूरी घटना अपने पति को बताई। पति को जानकारी होने के बाद दंपती सीधे बड़ौनी थाने पहुंचे और आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बड़ौनी थाना प्रभारी दिनेश राजपूत के मुताबिक, आरोपित घटना के बाद से फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। जिसकी जल्दी गिरफ्तारी कर लिए जाने की बात कही गई है।


