नवागत कलेक्टर संदीप माकिन ने संभाला पदभार : गुरुवार को कर सकते हैं न्यू कलेक्ट्रेट का निरीक्षण

Datia news : दतिया। नवागत कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने बुधवार को अपरांह दतिया पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया। माकिन वर्ष 2010 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। संदीप माकिन खेल युवक कल्याण विभाग भोपाल में अपर सचिव के पद पर पदस्थ थे। नवागत कलेक्टर माकिन बुधवार को दतिया सर्किट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने विधिवत अपना पदभार ग्रहण किया।

नवागत कलेक्टर माकिन के पदभार ग्रहण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई सहित प्रशासनिक एवं जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।

दतिया में रह चुके हैं जिला पंचायत सीईओ : संदीप माकिन पूर्व में शिवपुरी, मुरैना, भिंड एवं दतिया आदि जिलों में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। दतिया में वह जिला पंचायत सीईओ के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। ऐसे में जिले की मूलभूत समस्याओं के बारे में उन्हें पहले से जानकारी है।

नवागत कलेक्टर के समक्ष विधानसभा चुनाव की तैयारियाें सहित चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने की अहम जिम्मेदारी है। जिसे उन्होंने अपनी प्राथमिकता में भी गिनाया है।

संजय कुमार भी जल्दी संभालेंगे श्योपुर का चार्ज : शासन ने संजय कुमार को दतिया से स्थानांतरित कर श्योपुर कलेक्टर के रूप में पदस्थ किया है। जानकारी के मुताबिक संजय कुमार जल्दी की श्योपुर का पदभार संभालेंगे।

इससे पूर्व दतिया में नवागत कलेक्टर के स्वागत और तत्कालीन कलेक्टर की विदाई को लेकर कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित होगा। जिसे लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter