जयपुर : केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्र के यात्रियों के लिए कई नई सुविधाओं का शुभारंभ किया। जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 65 छोटे और मध्यम स्टेशनों पर नए प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म उन्नयन, विस्तार कार्य तथा एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली (Integrated Passenger Information System) का लोकार्पण किया।
यात्रियों की सुविधा के लिए नया कदम : केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इन सुधारों का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करना है। नई सूचना प्रणाली से यात्रियों को ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान, प्लेटफॉर्म परिवर्तन और अन्य जरूरी जानकारियां वास्तविक समय (Real-Time) में मिलेंगी। इससे स्टेशन प्रबंधन में भी पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी।
जयपुर-असारवा एक्सप्रेस में नई पहल : कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने जयपुर-असारवा एक्सप्रेस में वातानुकूलित श्रेणी के यात्रियों के लिए प्रिंटेड कंबल कवर की नई पहल की भी शुरुआत की। यह प्रयोगात्मक योजना ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान से प्रेरित है, जिसके तहत स्थानीय स्तर पर बने कंबल कवरों का उपयोग किया जाएगा। इस कदम से न केवल स्वच्छता और यात्री सुविधा बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय कारीगरों और लघु उद्योगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
रेलवे के तीव्र विकास की दिशा में अग्रसर भारत : अश्विनी वैष्णव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि भारत अब आत्मनिर्भर रेलवे तकनीक की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा — “आज वंदे भारत ट्रेनों की डिज़ाइन से लेकर मोबाइल निर्माण तक, भारत अपनी तकनीकी क्षमता साबित कर रहा है। मज़बूत आर्थिक स्थिति और दूरदर्शी नीतियों के कारण ही रेलवे स्टेशनों और इंफ्रास्ट्रक्चर में इतने बड़े सुधार संभव हो पाए हैं।”
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति : इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, विधायक कैलाश चंद वर्मा, उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ, और मंडल रेल प्रबंधक रवि जैन सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


