मेडिकल कॉलेज दतिया में बनेंगे नए छात्रावास एवं आवास : भोपाल में हुई बैठक में 80 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया

Datia news : दतिया । मेडिकल कॉलेज दतिया में शीघ्र ही नए स्नातकोत्तर छात्रावास बनेंगे। जिसमें एक 70 कक्ष का बॉयज होस्टल एवं दूसरा 20 कक्ष का स्नातकोत्तर गर्ल्स छात्रावास 80 कक्ष का निर्माण होगा। इसके साथ ही 80 कक्ष का एमबीबीएस छात्रावास बालक एवं 80 कक्ष एमबीबीएस छात्रावास बालिका सहित लगभग 150 अधिकारी और कर्मचारियों के लिए आवास भी बनेंगे।

21 अप्रैल 2023 को संचनालाय चिकित्सा विभाग सतपुड़ा भवन भोपाल में विभागीय मूल्यांकन समिति की बैठक हुई। जिसमें चिकित्सा शिक्षा आयुक्त जॉन किंग्सले एआर, अपर आयुक्त पंकज जैन, संचालक परियोजना डॉ.जितेन शुक्ला,

अपर संचालक वित्त अंजनी कुमार, अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया डॉ.दिनेश उदैनिया, एमके द्विवेदी संभागीय परियोजना यंत्री पीडब्ल्यूडी पीआईयू दतिया एवं डॉ.अर्जुन सिंह प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी एवं प्रभारी अधिकारी पीआईयू उपस्थित रहे।

जिसमें दतिया के लिए लगभग 80 करोड़ रुपये के प्रस्ताव स्वीकार कर भारत सरकार को भेजे गए हैं। शीघ्र ही दतिया में 80 स्नातकोत्तर छात्राओं एवं 70 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए छात्रावास, 80 एमबीबीएस छात्रों एवं 80 एमबीबीएस छात्राओं के लिए भी छात्रावास उपलब्ध हो सकेगा।

वहीं डेढ़ सैकड़ा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आवास का निर्माण होने से मेडिकल कॉलेज में कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को कैंपस में ही आवास उपलब्ध हो सकेगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter