कफील को दिल्ली ले गई एनआइए, सलीम का जेल में हो रहा इलाज

पटना : दरभंगा स्टेशन पर पार्सल ब्लास्ट मामले में शामली से गिरफ्तार दो आतंकियों में से कफील को रविवार की सुबह एनआइए की टीम रिमांड पर लेकर दिल्ली चली गई है।वहीं, तबीयत खराब होने से सलीम को बेउर जेल में ही रखा गया है।

सलीम का यूरीन डिस्चार्ज नहीं हो रहा था। उसे देर रात को बेउर जेल के अस्पताल के सेल में भर्ती कराया गया था। जेल के डाक्टरों ने इलाज कर यूरीन डिस्चार्ज करवाया। अब तबीयत में सुधार है।

हालांकि, यूरीन के रास्ते ब्लड आने की शिकायत है। दवाएं चल रही हैं। कारा प्रबंधन के साथ जिला प्रशासन आतंकी सलीम को लेकर एहतियात बरत रहा है। हर हाल में उसका इलाज जेल हास्पिटल में ही करवाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बनाई गई है। पटना के डीएम-एसएसपी मानिटरिंग कर रहे हैं।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter