नौकरी दिलाने के नाम पर रिटायर फौजी से ठगे साढ़े नौ लाख, एसटीएफ ने एक आरोपित को गोरखपुर से किया गिरफ्तार

देहरादून : स्पेशल टास्क फोर्स ने एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 9.60 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि देहरादून निवासी कलम सिंह ने तहरीर दी थी कि वह अप्रैल 2020 में सेना से रिटायर हुए थे।

अगस्त महीने में उन्होंने नौकरी के लिए एक वेबसाइट पर आवेदन किया था। अज्ञात व्यक्ति ने नौकरी लगवाने की बात कहते हुए रजिस्ट्रेशन व विभिन्न शुल्क के रूप में उनसे नौ लाख, 60 हजार रुपये हड़प लिए।

Banner Ad

जांच में आरोपित की ओर से इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबरों और बैंक खातों की जांच की गई तो पता चला कि साइबर अपराधियों ने दिल्ली, गोरखपुर, देवरिया के बैंक खातों का इस्तेमाल किया।

खातों के बैंक स्टेटमेंट खंगालने पर पता चला कि ये पैसे अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए। आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस टीम को गोरखपुर और देवरिया भेजा गया।

टीम ने गोरखपुर से आरोपित आशुतोष कुमार पांडेय को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य आरोपित जुनैल निवासी देवरिया को नोटिस दिया गया है।

तीन लाख की धनराशि करवाई फ्रीज एसएसपी ने बताया कि आरोपितों के खातों की जांच में पता चला कि उन्होंने एक साल में एक करोड़, 10 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन की थी।

पीड़ित से ठगे 9 लाख, 60 हजार रुपये में से तीन लाख रुपये की धनराशि फ्रीज कराई गई है। गिरोह के सरगना अविनाश के देवरिया स्थित घर में दबिश दी गई, मगर वह फरार मिला। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter