पूर्वांचल को 10,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात : नितिन गडकरी ने किया शिलान्यास , सीएम योगी भी रहे मौजूद

गोरखपुर : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय राज्य मंत्री  पंकज चौधरी की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्थानीय सांसद एवं विधायक तथा अधिकारीगण भी मौजूद थे।

इस मौके पर गडकरी ने कहा कि सोनौली-गोरखपुर को 4 लेन का राजमार्ग बनाने से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। साथ ही बाईपास का निर्माण होने से गोरखपुर रिंग रोड के बनने का काम पूरा हो जाएगा और शहर में जाम से निजात मिलेगी तथा इस क्षेत्र में व्यावसायिक एवं आवासीय इकाइयों की स्थापना में भी आसानी होगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002GB6R.jpg

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुशीनगर से लुम्बिनी तक सड़क का निर्माण होने से यहां के बौद्ध पर्यटन स्थलों में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि गिलोला बाईपास के बन जाने से बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर की संपर्क सुविधा बेहतर होगी। इसके साथ ही देवी पाटन मंदिर आने वाले पर्यटकों के लिए भी यातायात सुगम हो जाएगा।

 गडकरी ने कहा कि बाबा गोरक्षनाथ जी की इस पावन भूमि पर हो रही इन परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास उत्तर प्रदेश में निवेश तथा रोजगार के अवसरों को प्रोत्साहित करेगा और इससे औद्योगिक विकास को बढ़ावा भी मिलेगा.

एक्सप्रेस.वे दोनाें की कनेक्टिविटी आैर मेरठ.बुलन्दशहर के मार्ग पर 300 करोड़ रुपये की लागत से 08 कि0मी0 का स्पर बनाएंगे। गाजीपुर से बलिया होते हुए मांझी घाट तक 5320 करोड़ रुपये की लागत से 134 कि0मी0 4.लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस.वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस.वे से जोड़ने की स्वीकृति दे दी गई है। प्रयागराज में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए प्रयागराज से कानपुर तक 2107 करोड़ रुपये की लागत से 145 कि0मी0 6.लेन मार्ग का निर्माण मई 2023 में हो जाएगा।

रायबरेली, जगदीशपुर, अयोध्या 4.लेन 2600 करोड़ रुपये की लागत से 107 कि0मी0 का निर्माण, जुलाई 2023 तक हो जाएगा। लखनऊ से वाराणसी 4.लेन सड़क का निर्माण लगभग 8850 करोड़ रुपये की लागत से 268 कि0मी0 4.लेन सड़क निर्माण हो रहा है, यह कार्य अप्रैल 2023 तक हो जाएगा। प्रयागराज ग्रीनफील्ड इनर रिंग रोड 7000 करोड़ रुपये की लागत से बनायी जा रही है।

रायबरेली.प्रयागराज 2400 करोड़ रुपये की लागत से 105 कि0मी0 की 4.लेन चौड़ीकरण मार्ग का निर्माण अप्रैल 2023 में पूरा हो जाएगा। गोरखपुर से वाराणसी तक 9000 करोड़ रुपये की लागत से 104 कि0मी0 4.लेन मार्ग मई 2023 तक पूरा हो जाएगा। दोहरीघाट में 11 कि0मी0 बाईपास आैर घाघरा नदी पर 1.3 कि0मी0 के पुल का कार्य दिसम्बर 2023 तक पूरा हो जाएगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter