दतिया एवं बड़ौनी के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी : गृहमंत्री ने पीएम आवास हितग्राहियों को बांटी डेढ़ करोड़ से ज्यादा की राशि

Datia News : दतिया । बडौनी का कोई भी गरीब आवासहीन परिवार अब पक्के मकान से वंचित नहीं रखा जाएगा। सभी गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के आवास दिए जाएंगे। यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को बड़ौनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान 1 करोड़ 69 लाख की राशि प्रथम एवं द्वितीय किश्त के रूप में आवास निर्माण के लिए हितग्राहियों को प्रदान की गई। उन्होंने कार्यक्रम में अनुग्रह सहायता योजना में 3 प्रकरणों में 6 लाख 16 हजार की राशि जबकि अंत्योष्टि सहायता योजना के तहत 4 प्रकरणों में 21 हजार की राशि प्रदान की।

गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहाकि दतिया एवं बडौनी के विकास कार्यों में राशि की कमी नहीं आने दी जाएगी। शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत विकास के लिए अधिक से अधिक राशि लाई जाएगी। जिससे इन क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास हो।

Banner Ad

धनतेरस पर मिला तोहफा : डा.मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए राशि मिलने पर हितग्राहियों सहित नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहाकि मां पीताम्बरा की कृपा से बड़ोनीवासियों पर धनतेरस पर विभिन्न रूप में धन की वर्षा हुई है। उन्होंने कहाकि आवास से संबधित 450 आवेदन पत्र जो प्राप्त हुए उनका परीक्षण कर पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया जाएगा। किसी भी गरीब आवासहीन को आवास से वंचित नहीं रखा जाएगा।

डेढ़ करोड़ से ज्यादा की राशि बांटी : गृहमंत्री ने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त के रूप में 1 करोड़ 52 लाख और द्वितीय किश्त के रूप में 17 लाख की राशि हितग्राहियों को प्रदान की गई। उन्होंने इस दौरान पेंशन योजना के तहत 48 हितग्राहियों को नवीन पेंशन स्वीकृत पत्र प्रदाय कर 150 श्रमिकों को पंजीयन उपरांत श्रम कार्डो (मजदूरी कार्ड) का भी वितरण किया।

गृहमंत्री ने ग्राम नीवरी के दुर्गा मंडल को साज-सज्जा सामग्री एवं बांध यंत्रों के लिए 15 हजार की राशि देने की घोषणा की। इस दौरान श्री पातीराम केवट का निशुल्क इलाज कराने के साथ आने-जाने के लिए रेल किराया देने, कामता प्रसाद को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने, बुधू सिंह अहिरवार को पात्रता पर्ची प्रदान करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

8 हितग्राहियों को कराया गृहप्रवेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के अवसर पर शनिवार को मप्र के 4 लाख 50 हजार परिवार को गृह प्रवेश की सौगात देते हुए वर्चुअली गृह प्रवेश कराया। इसी आयोजन के क्रम में गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले के ग्राम कुरथरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 187 हितग्राहियाें को लाभ देकर प्रतीक स्वरूप 8 हितग्राहियाें को गृह प्रवेश कराया गया।

साथ ही उन्हें नए पक्के आवास की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान गृह मंत्री ने नवनिर्मित आवासाें का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रसारित कार्यक्रम को ग्रामीणाें ने देखा एवं सुना।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरु दांगी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश यादव, पूर्व विधायक मदन कुशवाहा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, जीतू कमरिया, अतुल भूरे चौधरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव आदि उपस्थित रहे।

प्रदेश का अब्बल बन रहा दतिया जिला : गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा शनिवार को जनपद पंचायत दतिया के ग्राम रावरी में पटेल समाज द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर गृहमंत्री ने कहाकि दतिया सभी क्षेत्राें में विकास की ओर अग्रसर है। दतिया शिक्षा के मामले में एक हब बनता जा रहा है।

उन्होंने कहाकि मप्र में डाकूओं की गैंग समाप्त कर लोगाें में भय का वातावरण दूर हो गया है। आज प्रदेश में शांति का वातावरण है। प्रदेश में 15 वर्ष पूर्व बिजली कभी-कभी आती थी, लेकिन अब कभी-कभी बिजली जाती है। बल्कि ग्रामीण लगातार डीपी लगवाने की मांग भी करते हैं। उन्हाेंने कहाकि किसी समय में दतिया जिले की एक छोटे जिले के रूप में पहचान थी, लेकिन आज यह प्रदेश का अब्बल जिला बनने जा रहा है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter