Datia News : दतिया। विधानसभा चुनाव के नामांकन भरने का काम दो दिन बाद 21 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। नामांकन प्राप्ति के कार्य से लेकर नाम वापिसी तक का काम वीडियोग्राफी के बीच होगा। नामांकन भरने के दौरान उम्मीदवार को अपने अपराधिक रिकार्ड के बारे में भी पूरी जानकारी देना होगी। काउंटर एफीडेबिट को सूचना पटल पर भी प्रदर्शित की जाएगी।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति एवं संवीक्षा के कार्य में लगने वाले रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों सहित उनके सहयोगी अधिकारी एवं कर्मचारियों काे इसे लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया है।
जिसमें कलेक्टर संदीप माकिन ने स्वयं मौजूद रहकर संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के समय उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले शपथ पत्र के सभी कोलम पूर्ण कराएं। कोई भी कालम खाली न छोड़ा जाए।
उन्होंने नामांकन प्राप्ति एवं संवीक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में भी जानकारी दी। साथ ही बताया गया कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के दौरान उम्मीदवार सहित पांच व्यक्ति ही नामांकन कक्ष में जा सकेंगे। इसके अलावा संवीक्षा के वक्त अभ्यर्थी सहित केवल चार व्यक्ति ही उपस्थित रहेंगे।
इन कक्षों में लिए जाएंगे नामांकन पत्र : नामांकन पत्र प्राप्ति का कार्य 21 अक्टूबर से जिला मुख्यालय पर शुरू होगा। विधानसभा क्षेत्र 20 सेवढ़ा के नाम निर्देशन पत्र नवीन कलेक्ट्रेट में न्यायालय कलेक्टर दतिया के कक्ष में, विधानसभा क्षेत्र 21 भांडेर (अजा) के नाम निर्देशन पत्र न्यायालय अपर कलेक्टर दतिया के कक्ष में और विधानसभा क्षेत्र 22 दतिया के उम्मीदवार अपने नाम निर्देशन पत्र न्यायालय अनुविभागीय दंडाधिकारी कक्ष क्रमांक 22 में उम्मीदवार जमा कर सकेंगे।
इस कार्य के लिए बुधवार को सेवढ़ा के लिए रिटर्निंग आफीसर एवं एसडीएम प्रतिज्ञा शर्मा, सहायक रिटर्निंग आफीसर तहसीलदार इंदरगढ़ वीरसिंह आवासिया, भांडेर के एसडीएम मोहम्मद इकबाल,
तहसीलदार सुनील कुमार प्रभास एवं विधानसभा क्षेत्र दतिया के रिटर्निंग आफीसर एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई एवं नायब तहसीलदार शिल्पा सिंह सहित दल के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।