Datia news : दतिया। दतिया एयरपोर्ट पर वर्तमान में हवाई सेवा भोपाल और खजुराहो से जुड़ी हुई। जिसके चलते भोपाल से आनी वाली उड़ान ही दतिया में उतरती है और इसके बाद खजुराहो रवाना हो जाती है। वहां से डेढ़ से दो घंटे बाद उसकी वापिसी दतिया होकर भोपाल के लिए हो जाती है।
19 सीटर प्लेन को निजी कंपनी फ्लाइबिग संचालित कर रही है। कई बार विमान सेवा स्थगित भी रहती है। जिसके चलते हवाई यात्रा की सुविधा उस दौरान लोगों को उपलब्ध नहीं हो पाती।
इन सब समस्याओं से निजात दिलाने के लिए अब पीतांबरा नगरी पहुंचने के लिए जल्दी ही सीधे हैलीकाप्टर सेवा शुरु होगी। पीपीपी मोड पर दी जाने वाली इस सेवा के लिए मोहन यादव सरकार ने धार्मिक नगरी दतिया को भी चुना है।
मप्र सरकार ने पर्यटन और व्यापार को नई उड़ान देने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई। तीन सेक्टरों में शुरू हो रही इस सेवा में दतिया को भी शामिल किया गया है।
दतिया का चयन यहां के विश्वप्रसिद्ध पीतांबरा पीठ के कारण किया गया है। देशभर से लाखों श्रद्धालु हर साल यहां दर्शन के लिए आते हैं।
अब तक उन्हें रेल और सड़क का लंबा और थकाऊ सफर तय करना पड़ता था। हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होते ही भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और अन्य बड़े शहरों से श्रद्धालु सीधे दतिया पहुंच सकेंगे। इससे यात्रा का समय बचेगा और तीर्थयात्रियों के लिए अनुभव और आरामदायक बन जाएगा।
हेलीकॉप्टर सेवा का उद्देश्य केवल धार्मिक यात्री ही नहीं बल्कि पर्यटक, व्यवसायी और निवेशकों के लिए भी प्रदेश के प्रमुख शहरों और पर्यटन स्थलों के बीच आवागमन सुगम बनाना है।
दतिया आने वाले यात्रियों को ओरछा, शिवपुरी, ग्वालियर और आसपास के दर्शनीय स्थल भी आकर्षित करेंगे। इससे होटल, रेस्टोरेंट, परिवहन सेवाओं और स्थानीय बाजार को नई ऊर्जा मिलेगी।
प्रदेश सरकार का मानना है कि यह पहल दतिया को धार्मिक पर्यटन का हब बनाएगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाएगी।
आस्था और आधुनिक सुविधाओं का यह संगम आने वाले समय में दतिया की पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाएगा।
अब मिनटों में पहुंचेंगे पीतांबरा पीठ : कई बड़े शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं को रेल और बस की लंबी यात्रा से राहत मिलने वाली है। हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और अन्य बड़े शहरों से दतिया तक की दूरी मिनटों में तय की जा सकेगी।
सड़क मार्ग पर कई घंटे लगने वाली यात्रा अब आरामदायक और तेज़ हो जाएगी। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और दूर-दराज़ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह सेवा वरदान साबित होगी।
हैलीकाप्टर सुविधा मिलने से पीतांबरा पीठ के दर्शनों की संख्या और बढ़ेगी तथा दतिया धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा। यह सेवा न केवल आस्था से जुड़े लोगों के लिए बल्कि सामान्य यात्रियों के लिए भी सुविधाजनक साबित होगी।
दतिया की अर्थव्यवस्था को नई उड़ान : हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद दतिया की स्थानीय अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। यहां आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक अब ज्यादा समय रुक सकेंगे, जिससे होटल, धर्मशाला, रेस्टोरेंट और स्थानीय दुकानदारों की आमदनी बढ़ेगी।
परिवहन साधनों, गाइडों और हस्तशिल्प व्यवसाईयों को भी सीधा लाभ पहुंचेगा। पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि से युवाओं को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे और छोटे व्यापारी भी समृद्ध होंगे।
धार्मिक आस्था के साथ पर्यटन और व्यवसाय का यह संगम दतिया को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा। आने वाले समय में दतिया मप्र के धार्मिक पर्यटन नक्शे का प्रमुख आकर्षण बनेगा।


