अब पार्षदों की जिम्मेदारी है कि गरीबों को दिलाएं आवास : गृहमंत्री ने पीएम आवास के 110 हितग्राहियों को बांटी राशि

Datia News : दतिया। कोई भी आवासहीन गरीब पक्के आवास से वंचित नहीं रहेगा। सभी पात्र गरीबों को पक्के आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्डो में आवासहीनों को चिंहित कर उन्हें आवास उपलब्ध कराने में अपना सहयोग दें। यह बात गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया में वृंदावन धाम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दतिया नगर के 110 हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए प्रथम, िद्वतीय एवं तृतीय किश्त के रूप में 1 करोड़ 1 लाख की राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

गृहमंत्री ने कहाकि आवासहीनों के लिए शहर के भांडेर रोड पर 95 बीघा जमीन को चिंहित कर लिया गया है। उन्होंने कहाकि चुने हुए पार्षदों एवं सदस्यों का भी दायित्व है कि अपने-अपने क्षेत्रों में गरीब पात्र हितग्राहियों की खोज कर उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाएं।

गृहमंत्री ने कहा कि दतिया शिक्षा के मामले में हब बनता जा रहा है। जहां मेडीकल कालेज दतिया में पीजी कक्षाओं में 18 सीटों की बढ़ोत्तरी की गई है। वहीं 31 करोड़ की लागत का दतिया में पुलिस ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल शुरू किया जा रहा है।

Banner Ad

नौनेर में पशु चिकित्सालय कालेज एवं फिसरीज आदि महाविद्यालय शुरू किए जा रहे है। जिस पर 156 करोड़ की राशि व्यय की गई है। दतिया की गोपालदास की टोरिया के पास विधि महाविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है।

उन्होंने कहाकि दतिया शिक्षा का हब होने के कारण प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर बढ़े है। उन्होंने कहाकि अमृत योजना के तहत दतिया मंे चार पानी की टंकियों का निर्माण किया जाएगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter