मुंबई : टीवी का सुपरहिट शो “अनुपमा” में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है जहा अब उन सब राज से पर्दा हटने वाला है जिस का सबको इंतज़ार था.
शो में फ़िलहाल समर और डिंपल की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है जहा एक के बाद एक नए तमाशे होते नज़र आ रहे है.
अनुज का हाथ पकड़ शाह हाउस में एंट्री करेगी अनुपमा : सीरियल में मनोरंजन का डबल तड़का तब लगता है जब सीरियल में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अनुज से ‘आय लव यू’ कहेगी और दोनों एक-दूजे को गले लगाएंगे।
वहीं अगले दिन वो दोनों शाह हाउस में एक साथ आते है और हर कोई उनको देख कर हैरान हो जाते है , तभी अनुज और अनुपमा एक-दूजे का हाथ थामकर घर में कदम रखेंगे, जिससे सबकी होश उड़ जाएंगे।
अनुज और अनुपमा पर सवाल दागेंगे माया-वनराज : शो की शुरुवात में ही देखने को मिलता है कि अनुपमा और अनुज जब शाह हाउस में आते है तब वहा वनराज और माया उनको साथ में देख कर परेशान होजाते है और उनसे तम्माम सवाल करते है।
माया को उल्टा जवाब देगी अनुपमा : वनराज सवाल करता है की रातभर से तुम लोग फोन नहीं उठा रहे थे ?, इस पर अनुपमा जवाब देती है की वो लोग बात कर रहे थे जिसपर माया पूछती है की कैसी बात तो अनुपमा उसकी फटकार लगते हुए बोलती है की यह पति पत्नी का मामला हैं इस पर किसी बहार वाले को बोलने का हक़ नहीं है.
माया को जमकर सुनाएगा अनुज : शो में आगे माया का पागलपन शुरू होजाता है। वो वहा ‘मेरा अनुज’ का नाटक करती है। इतना ही नहीं, वह अनुज से पूछेग कि आप लोगो के बीच में चल क्या रहा है? वो अनुपमा पर भी इल्जाम लगाएगी की तुम मेरे अनुज को मुझसे से अलग करना चाहती हो। दोनों की बात पर अनुपमा भड़क जाएगी।
अनुज से यह ज़िद करेगी माया : शो में एक बड़ा हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है जहा माया अनुज से अनुपमा को तलाक देने के लिए बोलती है। इस पर अनुज उसको पलट कर जबरदस्त जवाब देता है
“वो जान दे सकता है लेकिन अनुपमा को तलाक नहीं , और वो माया को वार्निंग भी देता है की अब वो फिरसे ऐसा कुछ न बोले वरना ठीक नहीं होगा “.अनुज का यह रूप देख माया डर जाती है.
क्या अनुज की जगह अपने करियर को चुनेगी अनुपमा ? : शो में मजेदार ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब अनुज रोते रोते अनुपमा से माफ़ी मांगता है और वापस से उसका साथ मांगता है लेकिन अब कहानी में एक बड़ा मोड़ आने वाला है जहा अनुपमा बोलेगी की वक्त ने जो रास्ता आपके सामने खोला, उसपर आपको चलना पड़ा।
अब वक्त मेरे सामने जो रास्ता खोल रहा है, उसपर मुझे चलना होगा। इस बात से तो यह ही साभित हो रहा है की अनुपमा और अनुज दोनों ही अब फिरसे अलग ही रहेंगे क्योकि अनुपमा तो वैसे ही अब खुद की जिंदगी की नई शुरुवात करने के लिए अमेरिका की और रबाना होने वाली है.