अब दतिया में हर वर्ष होगा तानसेन समारोह : गृहमंत्री ने गमक के भव्य शुभारंभ पर की घोषणा, देर शाम तक कलाकारों ने बिखेरी स्वर लहरियां

Datia News : दतिया। तानसेन समारोह का आयोजन निरंतर दतिया में जारी रहेगा। यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को 98वें विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह के तहत पूर्वरंग गमक का शुभारंभ करते हुए कही। यह आयोजन दतिया में किला चौक पर श्री अवध बिहारी मंदिर प्रांगण में हुआ।

इस अवसर पर गृहमंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए कहाकि यह आयोजन प्रतिवर्ष स्थाई रूप से आयोजित होगा। उन्होंने कहाकि दतिया सांस्कृतिक, पुरातत्व के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है। पुरातत्व के क्षेत्र मेें वीर सिंह पैलेस पर जगमगाती रोशनी लोगों को बरबस ही आकर्षित करती है।

Banner Ad

उन्होंने कहाकि करन सागर की छत्रियों का जीर्णेद्धार एवं सौंदर्यीकरण भी शुरू हो गया है। दतिया में संस्कृति, सभ्यता, साहित्य को संवारने एवं बढ़ाने का भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि जी-20 में दतिया का नाम आया है। इसके साथ ही तानसेन समारोह का विस्तार कर गमक का आयोजन दतिया में किया गया है।

संगीत की स्वर लहरियों से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध : उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी मप्र संस्कृति परिषद व जिला प्रशासन दतिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित गमक पूर्वरंग संगीत सभा का शुभारंभ ख्याल गायकी हर्षवर्धन दुबे ने शास्त्रीय संगीत राग मारू बिहार से किया। इनकी संगत तबला वादक मनोज मिश्र और हरमोनियम पर सोमेश्वर त्रिपाठी ने की।

जबकि अफजल हुसैन ने ध्रुपद गायन के तहत बड़ा ख्याल, छोटा ख्याल, राग भिन्न सहज (कौशिक ध्वनि) ध्रुपद चौताल के तहत् कुंजन में रजा रास, इनके साथ संगत पखावज पर अंकित पारिक, तानपुरे पर अंकित शर्मा और मोहित यादव ने दी।

कलाकारों का किया गया सम्मान : कार्यक्रम में अस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक जयंत माधव विसे ने बताया कि तानसेन शताब्दी समारोह के तहत समारोह का इस वर्ष विस्तार किया गया है। जिसके तहत शिवपुरी, बटेश्वर और दतिया में आयोजन किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर संजय कुमार और अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर कलाकारों का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश लिटौरिया एवं विनोद मिश्र ने किया। इस मौके बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter