अब बैंक खाते खोलेंगे व्यापारी की मौत का राज : कमरे में मिला सुसाइड नोट, उधारी के बोझ ने ली जान

Datia news : दतिया। शहर के सूर्य नगर इलाके में मंगलवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। मोबाइल व्यापारी हिमांशु साहू ने अपने किराए के कमरे में जहर खाकर जान दे दी। पुलिस को कमरे से दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने पैसों के लेनदेन को लेकर दो व्यक्तियों पर प्रताड़ना और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

हिमांशु साहू मूल रूप से बरुआसागर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला था और अपने छोटे भाई नितांशु के साथ वर्ष 2022 से दतिया में मोबाइल फोन की दुकान चला रहा था।

परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उसने प्रद्युम्न साहू नामक व्यक्ति से 19 लाख रुपये उधार लेकर कारोबार शुरू किया था। समझौते के अनुसार हर माह ब्याज सहित एक लाख रुपये लौटाने थे।

शुरुआत में सब ठीक चला, लेकिन जब कारोबार में मंदी आई तो किस्तें चुकाना मुश्किल हो गया। नितांशु के अनुसार, पैसे की वसूली को लेकर प्रद्युम्न साहू और उसका भाई लकी साहू आए दिन धमकियां देने लगे। कई बार मारपीट तक की नौबत आई। इससे हिमांशु लगातार मानसिक तनाव में रहने लगा था। आखिरकार मंगलवार शाम उसने अपने कमरे में जहर खाकर जीवन समाप्त कर लिया।

सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि दोनों भाइयों की प्रताड़ना से तंग आकर वह यह कदम उठा रहा है। उसने यह भी बताया कि अधिकांश रकम उसने बैंक के माध्यम से लौटा दी थी और इसका ब्यौरा

एचडीएफसी बैंक खाते में उपलब्ध है। पत्र में आरोप लगाया गया कि दोनों आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, इसलिए वे खुलेआम दबाव बना रहे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

भाई ने बताई आखिरी बातचीत : मृतक का छोटा भाई नितांशु साहू उस समय झांसी गया हुआ था। उसने बताया कि हिमांशु ने उसे मोबाइल रिपेयरिंग के सामान के लिए भेजा था।

वह झांसी पहुंच ही रहा था कि भाई का फोन आया जल्दी लौट आओ, तबीयत खराब है। जब वह लौटा, तो भाई अचेत अवस्था में मिला।

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नितांशु का कहना है कि उसका भाई पिछले कई दिनों से बेहद तनाव में था और बार-बार कहता था कि अब जीना मुश्किल हो गया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter