कंट्रोल की दुकान पर मिलेगी अब नाम,दाम,माह एवं मात्रा लिखी पर्ची, कलेक्टर ने दिए सैल्समेनों को निर्देश

दतिया। कलेक्टर ने उचित मूल्य की दुकानों के सैल्समेनों को निर्देश दिए हैं कि उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री वितरित करने के दौरान सामग्री की पर्ची भी प्रदाय करें। ऐसा न करने पर संबंधित दुकान की जमा अमानत राशि राजसात कर ली जाएगी। कलेक्टर श्री संजय कुमार ने शासकीय नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र दतिया में जिले की उचित मूल्य की दुकानों के दुकानदारों एवं सहकारी समितियों के प्रबंधकों की आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर एके चांदिल, एसडीएम अशोक सिंह चौहान, अरविंद सिंह माहौर, अनुराग निंगवाल, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी दीपाशिखा भगत, सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी डीएस धाकरे सहित सैल्समैन एवं समिति प्रबंधक उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री की समीक्षा करते हुए कहाकि गरीबों को मिलने वाला खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री उनके जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। अतः सभी दुकानदार यह सुनिश्चित करें कि उपभोक्ताओं को सही दाम, सही मात्रा में सही समय पर खाद्यान्न का वितरण हो। उनके साथ व्यवहार भी अच्छा करें। सामग्री वितरण करते वक्त दुकानदार उपभोक्ता को वितरण पर्ची भी आवश्यक रूप से प्रदाय करें। जिस पर सामग्री का नाम, दाम, माह एवं मात्रा अंकित हो।

कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अगले माह से वह अपने क्षेत्र की पांच दुकानों का निरीक्षण कर खाद्य सामग्री वितरण के संबंध में कम से कम 10 उपभोक्ताओं से चर्चा कर फीडबैक लें।सर्तकता समितियों की बैठक कराएं। कलेक्टर ने सभी विक्रेताओं को निर्देश दिए कि दुकानों से सामग्री वितरण पर निगरानी रखने के लिए गठित सर्तकता समितियों की बैठक तीन दिवस के अंदर आयोजित कर कार्रवाई वितरण भी भेजें।

Banner Ad

प्रत्येक दुकान पर सामग्री का स्टाक, उपभोक्ताओं की संख्या, प्रति यूनिट मिलने वाला खाद्यान्न का उल्लेख करते हुए प्रदर्शन बोर्ड भी लगाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि नवीन कार्ड धारक एवं पात्राता पर्ची धारक खाद्यान्न वितरण से वंचित न रहे। कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सुनिश्चित करें कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दुकानों पर सामग्री समय पर पहुंचे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter