Datia News : दतिया। जिले के बांधों में पर्याप्त जल का भंडारण है, पानी की कोई कमी नहीं है। किसानों को सिंचाई के लिए 5 नवंबर से पानी छोड़ा जाएगा।
जिले में इस वर्ष भी वृहद एवं मध्यम सिंचाई योजनाओं के माध्यम से किसानों को पूर्व वर्ष की भांति 1 लाख 47 हजार 787 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह जानकारी कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में दी गई।
न्यू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विधायक सेवढ़ा घनश्याम सिंह, विधायक भांडेर रक्षा सिरोनिया, विधायक प्रतिनिधि संतराम सिरोनिया सहित जल संसाधन एवं संबंधित विभागांे के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि केनालों को क्षतिग्रस्त करने एवं बीच में से नहर को काटकर पानी लेने वाले कृषकों के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई कर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाए।
विभाग का मैदानी अमला किसानों को भी समझाईश दें कि केनालांे को क्षति न पहुंचाएं। नुकसान पहुंचाने वालांे की विभाग को सूचना भी दें।
कलेक्टर ने कहाकि केनालों के संधारण, साफ-सफाई के लिए जल उपभोक्ता संस्थाओं को आबंटन एवं कार्यो पर व्यय की राशि का भी लेखा-जोखा लिया जाए। इन संस्थाओं के पदाधिकरियों का सहयोग जल कर (बकाया) की राशि संग्रहण करने में भी सहयोग लें। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के मोबाईल नम्बर दें।
विधायकों ने उठाई मांग, पानी अंतिम टेल तक पहुंचे
बैठक में भांडेर विधायक सिरोनिया ने कहाकि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों एवं मैदानी कर्मचारियों के मोबाईल नम्बर जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराए जाएं।
जिससे केनाल से पानी छोड़ने के संबंध में किसी प्रकार की परेशानी या समसया आने पर चर्चा की जा सकें। वहीं विधायक सेवढ़ा घनश्याम सिंह ने कहा कि सिंचाई के लिए अंतिम छोर तक पानी पहुंच सके, इसके लिए नहरों के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ा जाए।
पानी पहुंचने में आने वाली तकनीकी दिक्कतों को विभाग का अमला मौके पर जाकर दूर करें। उन्होंने नहरों की नियमित साफ-सफाई के साथ जमा हुई गाद और आसपास खड़ी झाड़ियां निकालने को भी कहा।
विधायक प्रतिनिधि संतराम सिरोनिया ने गुड़ा खिरिया के पास तीन नदियों का मिलने वाले स्थान पर बांध बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बांध बन जाने से सिंचाई का रकबा बढ़ने के साथ जल स्त्रोतों का जल स्तर भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि नहरों से पानी छोड़ने की पूर्व सूचना ग्रामीणों को भी दी जाएं।
160 किमी दूर से आता है सिंचाई के लिए पानी
बैठक के आरंभ में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री चैतन्य चौहान ने बताया कि राजघाट बांध से दतिया जिले को रबी सिंचाई के लिए पानी 160 किमी दूर से प्राप्त होता है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष बांध के केंचमेंट में अच्छी वर्षा होने के कारण बांध अपनी पूर्ण क्षमता से भरा हुआ है। जिले में गत वर्ष 1 लाख 47 हजार 787 हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
जिसमें राजघाट नहर परियोजना, भांडेर नहर प्रणाली एवं सिंध परियोजना से 1 लाख 44 हजार 43 हेक्टेयर क्षेत्र में जबकि लघु सिंचाई योजनाओं से कुल 3 हजार 744 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की गई।