अब वैक्सीन की सिंगल डोज लेने वाले नहीं कर सकेंगे रेल यात्रा, रेलवे ने जारी कीं नई गाइडलाइन

भोपाल : कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन और वैक्सीनेशन को लेकर सभी अलर्ट हो गए हैं. इसी कड़ी में सोमवार को इंडियन रेलवे ने बड़ा फैसला किया है. हालांकि यह फैसला अभी दक्षिण रेलवे ने लिया है. जल्द ही इसे देशभर में लागू किया जाएगा.

एक डोज वाले नहीं कर पाएंगे यात्रा

दक्षिण रेलवे ने फैसला किया है कि 10 जनवरी से केवल उन्हीं यात्रियों को चेन्नई रीजन में यात्रा की अनुमति होगी, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली होंगी. ऐसे व्यक्ति जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है या फिर वैक्सीन की केवल एक डोज ली है, वे 10 जनवरी से चेन्नई रीजन में रेलयात्रा नहीं कर पायेंगे. दक्षिण रेलवे ने शनिवार को यह गाइडलाइन जारी की है.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने छह जनवरी से कई प्रतिबंध लगाये हैं, जिसके बाद उपनगरीय ट्रेन सेवाएं 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ चल रही हैं. अब उपनगरीय ट्रेनों में केवल पूर्ण टीकाकरण वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter