कार में सवार होकर ओरछा से लौट रहा नर्सिंग स्टाफ हादसे का शिकार, डिवाइडर पर पलटी, एक की मौत 4 घायल

Datia News : दतिया। तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार गुरुवार को डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में जहां कार सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं 4 अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना चिरुला थाना क्षेत्र में घटित हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए भिजवाया वहीं मृतक का शव पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार तेज रफ्तार में थी। जो अनियंित्रत होकर डिवाइडर पर चढ़ी और पलट गई।

घटना के संबंध में थाना प्रभारी शंशाक शुक्ला ने बताया कि ग्वालियर के नर्सिंग कालेज का स्टाफ ओरछा से लौटकर ग्वालियर जा रहा था। इसी दौरान चिरुला के पास कार अनियंित्रत होकर हादसे का शिकार हो गई। जिसमें कार सवार पिंटू शर्मा निवासी ग्वालियर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सभी घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Banner Ad

बाइक सवार ट्रक से टकराए, एक घायल

गुरुवार सुबह पंडोखर थाना क्षेत्र के भांडेर-पंडोखर मार्ग पर समथर तिराहे पर पाल ढाबे के पास सड़क हादसे में एक बाइक सवार घायल हो गया। सूचना पर एफआरवी पंडोखर घटनास्थल पहुंची और चालक बृजेंद्र ने घायल को भांडेर अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार भांडेर तरफ से आ रही बाइक क्रमांक एमपी30 एमजे 1715 सड़क किनारे खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। बाइक पर दो लोग सवार थे। जो बिरखड़ी भिंड जा रहे थे।

बाइक राजेंद्र कतवार पुत्र रामलखन चला रहा था। ट्रक से टकरा जाने से युवक के सिर तथा हाथ में चोट आई। जबकि पीछे बैठा उसका साथी हेमंत दोहरे सकुशल बताया जाता है। सुबह की धुंध के कारण यह हादसा हाेने की जानकारी दी गई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter