भोपाल : अनुसूचित जनजाति कन्या आश्रम झाबुआ में निरीक्षण के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील और अनुचित व्यवहार करने पर डिप्टी कलेक्टर झाबुआ सुनील कुमार झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। कलेक्टर झाबुआ की अनुशंसा पर संभाग आयुक्त इंदौर ने सुनील कुमार झा को निलंबित कर दिया है। उनके विरुद्ध थाना कोतवाली झाबुआ में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 354, 354(क),
लैंगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 11 एवं 12 और अनुसूचित जाति एवं जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम 1989 की धारा 3(1)(w)(i) एवं (ii) धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय कलेक्ट्रेट बुरहानपुर रहेगा।
बसामन मामा स्मृति वन एवं संरक्षण पुरस्कार के लिए नामांकन 21 जुलाई तक : वन विभाग द्वारा विंध्य क्षेत्र एवं मध्यप्रदेश में वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण तथा वन संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य में प्रदर्शित की गई शूरवीरता, अद्भ्य साहस, उत्कृष्ट कार्य एवं उल्लेखनीय योगदान तथा मध्यप्रदेश में निजी भूमि में वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के लिये बसामन मामा स्मृति वन एवं संरक्षण पुरस्कार वर्ष 2022-23 के लिए दिये जा रहे है।
अशासकीय व्यक्तियों एवं शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के लिये दो श्रेणियों में बसामन मामा स्मृति पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। जिसमें विन्ध्य क्षेत्र स्तरीय पुरस्कार वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कार्य एवं राज्य स्तरीय वन संवर्धन पुरस्कार (निजी भूमि में वृक्षारोपण के कार्य के लिए नामांकन 21 जुलाई 2023 तक आमंत्रित किये जायेंगे। राज्य स्तर पर वन संवर्धन पुरस्कार के तहत निजी भूमि पर उत्कृष्ट के लिए पाँच हेक्टेयर से अधिक तथा पाँच हेक्टेयर से कम दो श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। दोनों श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार के लिए दो-दो लाख रूपये तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार में एक-एक लाख पुरस्कार, तृतीय पुरस्कार में 50-50 हजार रूपये की राशि तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा।
विन्ध्य क्षेत्र स्तरीय पुरस्कार श्रेणी में वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के लिए शासकीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों के प्रथम पुरस्कार में दो लाख के साथ प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा| इसी प्रकार द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार के लिये एक लाख 50 हजार रुपये तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा। अशासकीय व्यक्त्यिों के वर्ग में प्रथम पुरस्कार के लिये दो लाख रूपये तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा। द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिये एक लाख तथा 50 हजार रूपये तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।