Datia news : दतिया। महिला जेल प्रहरी से पहले एक युवक ने नजदीकियां बढ़ाई। जब दोनों के बीच मेलजोल बढ़ गया तो उसने फायदा उठाकर महिला के अश्लील फोटो खींच लिए। जिसके बाद आरोपित युवक इन अश्लील फोटो के नाम पर महिला को ब्लेक मेल करने लगा। इसके बाद उसने 20 लाख रुपये की ठगी भी कर ली।
लेकिन जब वह लगातार धमकी और रुपयों की मांग करता रहा तो जेल प्रहरी ने इस बात की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। जिसके बाद आखिरकार पुलिस ने उसे दबोच लिया।
दतिया निवासी महिला जेल प्रहरी को ब्लैकमेल कर उससे 20 लाख रुपये ऐंठने वाले आरोपित को डबरा देहात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित पर जिला दतिया व शिवपुरी में लूट, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में पहले से ही सात अपराध पंजीबद्ध बताए जाते हैं।
पुलिस के मुताबिक दतिया निवासी पीड़िता ने थाना डबरा देहात में रिपोर्ट कराई थी कि वर्तमान में वह डबरा जेल में जेल प्रहरी के पद पर पदस्थ होकर कार्यरत हैं। करीब तीन साल पहले उसकी ड्यूटी जिला जेल दतिया में थी।
उसी वक्त उसकी पहचान शिवम चौबे निवासी बेहरुका थाना धीरपुरा से हुई थी। जिससे उसकी दोस्ती हो गई। मार्च 2024 को एक दिन शिवम चौबे ने पीड़िता को अपने किराए के कमरे पर मिलने बुलाया और वहीं पर शिवम चौबे ने बहला फुसला कर उसके कुछ आपत्तिजनक फोटोग्राफ ले लिए थे। उसके बाद से आरोपित शिवम पीड़िता को लगातार ब्लैकमेल कर पैसा मांगता रहा। साथ ही जान से मारने की धमकी भी देने लगा।
डरा धमकाकर पैसे कराए ट्रांसफर : डरकर पीड़िता ने शिवम को अलग-अलग मोबाइल नंबर पर फोनपे के माध्यम से पैसा ट्रांसफर किया। इसके अतिरिक्त कुछ नगद पैसे भी दिए।
इस तरह कुल मिलाकर लगभग 20 लाख रुपये शिवम चौबे को उसने दे दिए। महिला जेल प्रहरी के मुताबिक इसके बाद भी आरोपित उसे जान से मारने, अपहरण करने की धमकी दे रहा था। जिसकी रिपोर्ट उसने थाना डबरा देहात में दर्ज कराई थी।
पहले से दर्ज निकले लूट के मामले : पुलिस ने मामला विवेचना में लिया। डबरा पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर प्रकरण में वांछित आरोपित को पकड़ लिया। आरोपित ने पूछताछ में अपना नाम व पता शिवम चौबे पुत्र मांगीराम निवासी बेहरुका थाना धीरपुरा बताया।
उसके द्वारा उक्त अपराध करना भी स्वीकार किया गया। आरोपित के खिलाफ पूर्व से जिला दतिया व शिवपुरी में लूट, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध पाए गए।


