मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो एक्साईटमेंट और बढ़ने वाला है। अनुज और अनुपमा की शादी को लेकर सभी काफी खुश हैं। शाह हाउस के बच्चे भी अपनी मां की शादी में उत्साह से शामिल हो रहे हैं। बा और वनराज ही इस शादी को लेकर परेशान हैं। जिन्हें और ताने मारने का काम राखी दबे कर रही है।
वह सगाई के दौरान बा को ताने मारने का कोई मौका नहीं छोड़ेगी। सगाई में अनुज और अनुपमा भी झूमकर डांस करते हैं। उन्हें साथ में नाचते गाते देख वनराज का खून खौल जाएगा। यह सब देख वनराज वहां से चला जाता है।

इधर बापूजी कि तबियत बिगड़ती देख ऐसा लग रहा है कि कहीं अनुज और अनुपमा की शादी एक बार फिर से न टल जाए। कहानी में नए टि्वस्ट आने वाले एपीसोड में रोमांच बढ़ाने वाले हैं।

अनुपमा को दूर होते देख वनराज होगा परेशान : शो में अनुज और अनुपमा की शादी को लेकर नाराज वनराज इन दोनों की सगाई में भी परेशान नजर आएगा। वह सोचता है कि शादी करने के बाद अनुपमा उसकी लाइफ से सदा के लिए दूर हो जाएगी।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
Image Credit & Source – Hotstar
वहीं वनराज अपने तीनों बच्चों को अनुज के निकट आते देख अपने को इनसिक्योर महसूस करने लगता है। वह सोचने लगेगा िक कहीं उसके अपने बच्चे ही उसे न छोड़ दे।
शाह हाउस में गूंजे ढोल ढमाके : अभी तक की कहानी में अनुपमा का अनुज के साथ सगाई कार्यक्रम भी धमाकेदार दिखाया गया। पूरा शाह हाउस ढोल ढमाकों से गूंज उठेगा।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
Image Credit & Source – Hotstar
इसे भी पढ़ें : ‘अनुपमा’ ने अनुज को लेकर खोला ये बड़ा राज! सुनकर सभी रह जाएंगे दंग
अनुज और अनुपमा की खुशी में परिवार के अन्य लोग भी शामिल हो जाते हैं। बापूजी की पूरी कोशिश है कि शाह हाउस में ही अनुज और अनुपमा की शादी संपन्न हो। लेकिन वनराज को यह बात बहुत खल रही है।
बापूजी की हालत बनेगी शादी में अड़चन : सगाई के दौरान ही बापूजी की तबियत बिगड़ जाएगी। लेकिन वह उसे छुपाने की कोशिश करेंगे। लेकिन फिर सभी को उनकी हालत के बारे में पता चल जाएगा। बापूजी की बिगड़ती हालत अनुज और अनुपमा की शादी में कोई रोड़ा न अटका दे।
यही शंका बनी हुई है। अभी तक शो में अनुज और अनुपमा की सगाई अच्छे से हो जाएगी लेकिन शादी से पहले ही मुसीबत खड़ी होने वाली है। बापूजी की हालत अचानक से बिगड़ती देख अनुपमा भी परेशान हो जाएगी।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
Image Credit & Source – Hotstar
शो की कहानी में आए अचानक इस मोड़ को लेकर कहा जाने लगा है कि कहीं अनुज और अनुपमा की शादी की डेट न टल जाएं?
‘अनुपमा’ ने अनुज को लेकर खोला ये बड़ा राज! सुनकर सभी रह जाएंगे दंग, बा और वनराज को लगेगा तगड़ा झटका