सर्किट हाउस पर प्रभारी मंत्री शिकायत सुन भड़के, एसपी राठौड से कहा तत्काल पीड़ित के पैसे कराएं वापिस

Datia News : दतिया। प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा के दतिया प्रवास के दौरान सिद्धार्थ कालोनी निवासी एक परिवार ने उनसे थाना प्रभारी जिगना की शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि उनके बेटे को आर्म्स एक्ट के झूठे केस में पुलिस ने फंसाया है। साथ ही पुलिस ने 30 हजार रुपये केस रफदफा करने के नाम पर ले लिए।

इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री ने तत्काल एसपी अमन सिंह राठौड को बुलवाया। उन्होंने पीड़ित पक्ष के सामने ही एसपी राठौड को निर्देश दिए कि आज ही इनके पैसे वापस कराएं।

प्रभारी मंत्री ने शिकायतकर्ता से कहाकि अगर पैसे वापस नहीं हों तो मुझे फोन पर बताया जाए। प्रभारी मंत्री ने इस तरह के मामलों में नाराजगी दिखाते हुए संबंधित थाना प्रभारी पर लगे आरोपों की जांच कराने की बात भी कही।

प्रभारी मंत्री राठखेड़ा शनिवार को दतिया प्रवास पर आए हुए थे। उसी दौरान सर्किट हाउस पर शिकायतकर्ता अपनी गुहार लेकर वहां पहुंच गया।

जिस पर उन्होंने तत्कान यह कार्रवाई की। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी व भाजपा नेतागण भी मौजूद रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter