Datia news : दतिया। विकास की ललक जैसी गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा के मन है, वैसी किसी नेता के मन में नहीं देखी। उन्होंने जो भी दतिया के लिए मांगा वो सब दिया गया। जब भी कठिन कार्य होता है तो सिर्फ डा.नरोत्तम मिश्रा का ही नाम मन में आता है। वो हमेशा दतिया के विकास की चिंता करते हैं। जिससे दतिया की तस्वीर बदलने लगी है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दतिया में एयरपोर्ट के भूमिपूजन शिलान्यास समारोह के दौरान मंच से कही।
इस दौरान गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बसई को नगर पंचायत का दर्जा और वहां कालेज खोले जाने की मांग को मंजूरी देते हुए कहाकि नरोत्तम जैसा नेता पाकर दतिया की जनता जितनी भाग्यशाली है, उतने ही नरोत्तम भी भाग्यशाली हैं जिन्हें दतिया की जनता का स्नेह मिल रहा है। उन्होंने कहाकि दतिया के विकास के लिए डा.नरोत्तम मिश्रा कुछ न कुछ जरुर मांग लेते हैं। मां पीतांबरा की नगरी के लिए मप्र का खजाना खुला है। यहां विकास में कभी कमी नहीं आने दी जाएगी।
अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री चौहान चिरपरिचित अंदाज में रैंप पर खड़े होकर जनता से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहाकि बहिनों के कल्याण के लिए लाड़ली बहिना योजना संचालित की है। इस योजना में बहिनों के खाते में प्रतिमाह एक हजार की राशि पहुंच रही है। जो धीरे-धीरे बढ़कर प्रतिमाह तीन हजार की जाएगी। यह राशि नहीं है बल्कि बहिनों के मान सम्मान देने के साथ उनका हक दिया है। जहां पैसा होता है वहां मान एवं सम्मान भी बढ़ता है। हमारी बहनें अब पैसे के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाएगी।
इससे पहले सोमवार सांय ठीक पांच बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हेलीकाप्टर से दतिया हवाई पट्टी पर उतरे। जहां गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा, प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़, मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद संध्या राय, भांडेर विधायक रक्षा संतराम सरौनिया, बोर्ड अध्यक्ष घनश्याम पिरौनिया, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, कलेक्टर संदीप माकिन, एसपी प्रदीप शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने दोनों नेताओं को पुष्प गुच्छ भेंटकर अगवानी की। इसके बाद मुख्यमंत्री और सिंधिया ने नवीन एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया।
बसई के लिए मांगा कालेज और नपं का दर्जा : मंच पर गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में एयरपोर्ट निर्माण के लिए मुख्यमंत्री और सिंधिया का आभार जताते हुए कहाकि मुख्यमंत्री ने दतिया को इतना दिया है कि अब सोचना पड़ता कि क्या और मांगे। उन्होंने कहाकि कार्यक्रम से पहले भी कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई तो यह विचार करना मुश्किल हो गया कि दतिया के लिए और क्या मांगा जाएं। लेकिन जब आज मुख्यमंत्री आएं हैं तो मांगना तो बनता है। इसलिए बसई के लिए नगर पंचायत और कालेज की मांग रखता हूं। ताकि दतिया का हर क्षेत्र में विकसित हो जाएं। खैरी वाली माता के चरणों में इस एयरपोर्ट के बन जाने से दतिया का कल्चर बदल जाएगा और विकास तेज गति पकड़ने लगेगा। कांग्रेस पर तंज कसते हुए गृहमंत्री ने कहाकि इस चुनाव में कांग्रेस के वृद्ध के नेता अपने बेटों को राजनीतिक में सेट करने की कोशिश में लगे हैं।
सिंधिया बोले नरोत्तम काम कराकर ही छोड़ते हैं : मंच से सिंधिया ने कहाकि आज का दिन दतिया जिले के लिए ऐतिहासिक दिन है। सिंधिया ने कहाकि दतिया के विधायक और गृहमंत्री डा.मिश्रा पीछे पड़कर काम कराने वाले नेता है। पहले मैं खुद को ही ऐसा समझता था। लेकिन दतिया के डा.मिश्रा तो मेरे ही पीछे पड़ गए और यहां एयरपोर्ट का सपना साकार कराकर ही मानें।
उन्होंने कहाकि सिंधिया परिवार का मां पीतांबरा पीठ से पुराना पारिवारिक जुड़ाव है। मेरी आजी अम्मा के गुरू स्वामी जी महाराज थे। वह कई दशको तक इस मंदिर में पूजा अर्चना करने आती रही। दतिया की माटी का सिंधिया परिवार के ऊपर भी आशीर्वाद रहा है। दतिया का नवीन एयरपोर्ट रिकार्ड समय में तैयार कराकर दिया जाएगा। यहां जल्दी ही 19 सीटर विमान दतिया से खजुराहो और दतिया से भोपाल के लिए उड़ान भरेंगे।
भांडेर के खिरिया फैजुल्ला का बदला नाम : मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहाकि भांडेर अनुभाग के खिरिया फैजुल्ला का नाम बदलने का आवेदन जनपद अध्यक्ष संतोषी बलदाऊ यादव की ओर से दिया गया है। जिसमें पंचायत ने प्रस्ताव पास किया है कि इस गांव के नाम से फैजुल्ला हटाकर खिरिया सरकार किया जाए। इस प्रस्ताव मंजूरी दी जाती है। यह प्रस्ताव जल्दी ही भारत सरकार के पास भी भेज दिया जाएगा।