Datia News : दतिया। भांडेर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित लहार रोड तिराहा एटीएम के पास भागने की फिराक में खड़ा था। जिसकी सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक शनिवार 5 जून को फरियादिया ने थाना भांडेर में आरोपित हेमंत वर्मा निवासी ठकुरास मोहल्ला भांडेर द्वारा 05 वर्ष पूर्व जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने एवं बाद में शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करते रहने व शादी की कहने पर मनाकर देने संबंधी रिपोर्ट कराई गई थी।
उक्त आवेदन पर थाना भांडेर (Bhander News) पर आरोपित हेमन्त वर्मा के विरुद्ध अपराध धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर महिला संबंधी गंभीर अपराध होने पर ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क प्रभारी भांडेर हेमा गौतम को विवेचना सौंपी गई। विवेचना के दौरान सोमवार 7 जून को मुखबिर की सूचना पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछतांछ में आरोपित ने जुर्म करना स्वीकार किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भांडेर विजय सिंह लोधी, उनि हेमा गौतम, आरक्षक दिलीप, बृजेश जाटव की भूमिका रही ।
बसई पुलिस ने पकड़ा 3 हजार का इनामी
इधर बसई (Basai News) पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित भानसिंह पुत्र अजब सिंह लोधी निवासी चमरूआ थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपित 2 माह से फरार चल रहा था। जिसकी बसई पुलिस को तलाश थी। पुलिस अधीक्षक ने इस पर 3000 का इनामी घोषित किया था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बसई उप निरीक्षक रामसेवक शर्मा, हरेंद्र सिंह, नीरज शर्मा, विपिन शर्मा, भगवती प्रसाद शर्मा की भूमिका रही।