दतिया में कोरोना खत्म होने की कगार पर, संक्रमण दर न्यूनतम स्तर पर पहुंची, लेकिन अभी भी सावधानी जरुरी!

Datia News : दतिया । दतिया जिला अब तक के न्यूनतम कोरोना संक्रमण दर पर पहुंच गया है। चिकित्सकों का मानना है कि यदि कोरोना गाइड लाइन का पालन इस तरह से किया गया कि तो मात्र एक सप्ताह में जिले में पूरी तरह से कोरोना संक्रमण खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही अस्पतालों में भर्ती मरीज, कंटेंनमेंट जोन, दवाईयों का वितरण के साथ ही पाजीटिव से निगेटिव होने वाले मरीजों की संख्या भी अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है। इसी तरह पिछले सात दिनों में जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1400 से 200 हो गई है। वहीं गुरूवार को भी सिर्फ 5 कोरोना पाजिटिव निकले हैं।

कोरोना ड्यूटी में लगे डाक्टरों का कहना है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जिले में लगभग समाप्त हो गई है। दतिया प्रदेश के उन दस जिलों में आ गया है, जहां संक्रमण दर न्यूनतम स्तर पर पहुंची है। इन सब के बाद भी तीसरी लहर के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। अत: ऐसे में तैयारियां व सावधानियां दोनों ही जरूरी है।

जिले में अब सैंपलिंग बढ़ाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर काफी दबाव है। इसके चलते जगह-जगह सड़कों और चौराहों पर भी सैंपलिंग की जा रही है। इस तरह एक अन्य आरोप स्वास्थ्य विभाग पर ये भी लग रहा था कि आरटी-पीसीआर की सैंपलिंग कम कराई जा रही है, जबकि रेपिड एंटीजन टेस्ट ज्यादा कराए जा रहे हैं। अत: लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। इन दोनों बातों को लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब रेपिड एंटीजेन और आरटी-पीसीआर दोनों ही टेस्ट की संख्या लगभग समान कर दी है।

Banner Ad

स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर में फीवर पर कोरोना जांच करने के अलावा चलित टेस्टिंग लैब भी शुरू कर दी है, जो जगह जगह चौराहों पर खड़े होकर लोगों को बुलवाकर और पुलिस की मदद से सैपलिंग करा रही है। गुरुवार को किला चौक पर यही नजारा देखने को मिला। जहां पर लोगों को बुलाकर टेस्ट करवाए गए। जो लोग नहीं माने उन्हें पुलिस की मदद से बुलवाया गया और टेस्ट करवाया गए।

जिले में दोनों टेस्ट और संक्रमण की यह है िस्थति

कोरोना टेस्टिंग के आंकड़ों की अगर हम विश्लेषण करें तो विगत 20 मई को आरटी-पीसीआर के टेस्ट 352 हुए थे, वही रेपिड एंटीजेन के 262 टेस्ट हुए थे। इस दिन 3.08 फीसद दर संक्रमण रही थी। इसके अलावा 21 मई को सबसे कम टेस्ट किए गए। इस दिन 139 आरटी-पीसीआर तथा 150 रेपिड एंटीजे टेस्ट किए गए। संक्रमण दर 3.48 फीसद रही। 22 मई को 485 आरटी-पीसीआर किए गए जबकि 409 टेस्ट रेपिड एंटीजेन के किए गए। इस दिन 2.22 संक्रमण दर कर रही। 23 मई को 368 आरटी-पीसीआर तथा 395 रेपिड एंटीजेन टेस्ट किए गए, इनमें संक्रमण 3.24 फीसद रहा। इसी तरह 24 मई को 374 आरटी-पीसीआर और रेपिड एंटीजन टेस्ट 485 किए गए। इस दिन संक्रमण दर 2.18 फीसदी रही। 25 मई को आरटी-पीसीआर टेस्ट 427 व 380 टेस्ट रेपिड एंटीजेन के किए गए। जिसमें संक्रमण दर 1.35 फीसद रही। सर्वाधिक कम संक्रमण दर गत 26 मई बुधवार को रही थी। जिसमें 399 आरटी-पीसीआर टेस्ट किए गए, जबकि रेपिड एंटीजन के 405 टेस्ट किए गए और संक्रमण की सर्वाधिक कम दर 1.24 रही। इसी दिन सबसे कोरोना के मात्र 44 मरीज ही हॉस्पिटल में भर्ती बताए गए हैं।

इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया डा. आर.बी.कुरेले का कहना है कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, लोगों के प्रयासों के बाद संक्रमण दर घटी भी है, किंतु इसका यह मतलब नहीं कि कोरोना संक्रमण जिले में समाप्त हो गया है। अभी भी लोगों को मास्क का उपयोग करना होगा। कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा। यदि जरा सी भी इसमें असावधानी की गई तो यह संक्रमण दर को बढ़ा सकती है। स्थिति नियंत्रण में है लेकिन कोरोना का फैलने का तनाव बना हुआ है।

दतिया में इस तरह कम हुआ कोरोना-

दिनांक आरटी-पीसीआर रेपिड एंटीजेन संक्रमण दर
26 मई 399 405 1.24
25 मई 427 380 1.35
24 मई 374 495 2.18
23 मई 368 395 3.24
22 मई 485 409 2.22
21 मई 139 150 3.48
20 मई 352 362 3.08

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter