विराट और पाखी के इस सीन पर दर्शकों ने मचा दी हाय-तौबा ! इधर साईं से बच्चा छीनने की पत्रलेखा रचेगी साजिश

मुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में जबरदस्त टि्वस्ट आने वाला है। पाखी की डिलीवरी अकेले विराट को करानी पड़ेगी। इसमें उसकी मदद साईं करेगी। वह वीडियो काल से विराट को डिलीवरी कराने के लिए समझाएगी। इसके बाद पाखी एक बेटे को जन्म देती है। शो में पाखी की डिलीवरी के बाद कहानी में बड़ा मोड़ आएगा।

साईं, पाखी को उसके गुनाह की सजा दिलवाने की तैयारी करेगी। वह पाखी को गैरकानूनी तरीके से सेरोगेट बनने के लिए पुलिस में कंप्लेंट कर देगी। जिसके बाद पुलिस पाखी को सबके सामने चाव्हाण हाउस से गिरफ्तार कर ले जाती है।

इधर 3 ईडियट फिल्म के सीन के आधार पर एपिसोड में देवर को अपनी भाभी की डिलीवरी कराने के ट्रेक को देखकर दर्शकों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है। जिसके बाद इस एपिसोड को ट्रोल किया जाने लगा।

Banner Ad

फैंस को शो में यह ट्रेक कतई पसंद नहीं आया। सूत्रों की मानें तो जल्दी ही शो की कहानी में एक बड़ा लीप दिखाया जाएगा। जिसमें इस बीच साईं भी मां बन जाएगी। शो की कहानी में टर्न लाने के लिए एक बार फिर साईं और विराट को अलग करने की तैयारी है।

शो में आएगा जल्दी ही बड़ा लीप? : ‘गुम है किसी के प्यार है में’ पाखी एक बेटे को जन्म देगी। विराट और साईं अपने बच्चे को देखकर खुश हो जाते हैं। लेकिन साईं को पाखी की वो सभी हरकतें पता हैं जो उसने सेरोगेट बनने के लिए की थी। साईं इन सब बातों का खुलासा साईं सबके सामने करेगी। वह पाखी को उसके गुनाह की सजा दिलवाने के लिए भी अड़ जाती है।

साईं पाखी को जेल भिजवा देगी। पाखी का पक्ष लेने पर साईं विराट तक को धमकी देती है कि उसने पाखी को बचाने की कोशिश की तो वह उससे भी अलग हो जाएगी। सूत्रों की मानें तो शो में इसके बाद लीप आएगा। जिसमें साईं और विराट में फिर से दूरियां बढ़ने लगेंगी। 

जेल में बंद पाखी रचेगी साजिश : साईं पाखी को उसके अपराध के लिए जेल भिजवा देती है। लेकिन पाखी भी इस बात के लिए साईं से बदला लेने के बारे में सोचती है। वह साजिश रचेगी कि किसी तरह साईं से उसका बच्चा छीन लिया जाए।

इसे भी पढ़ें : शो में आएगा 5 साल का बड़ा लीप : पाखी जाएगी जेल , ये एक्टर बनेगा सई-विराट का बेटा

इसे लेकर वह अपना पक्ष ये बात कहकर रखती है कि छोटे बच्चे को सबसे ज्यादा जरुरत उसकी मां की होती है। इसलिए उसे उसका बच्चा दिया जाए। पाखी मन में ठाने बैठी है कि वह साईं को दी गई अपनी चुनौती को पूरा करके रहेगी। वह ऐसे हालात बना देगी कि विराट खुद बच्चा लेकर पाखी को देने आएगा।

शो में आएगा 5 साल का बड़ा लीप : पाखी जाएगी जेल , ये एक्टर बनेगा सई-विराट का बेटा

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter