ये चीज़ देख अनुज को लगेगा बड़ा झटका : हमेशा के लिए टूट जाएगा रिश्ता , इधर वनराज के साथ काम करेगी अनुपमा !

 

मुंबई : राजन शाही प्रोडक्शन का हिट शो “अनुपमा” में अब एक बार फिर जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है जिस वजह से अब दर्शको को सीरियल में मनोरंजन का डबल डोज़ देखने को मिलेगा , खैर कहानी अभी इतनी पेचीदा होती जा रही है की फैंस मेकर्स से बदलाव की मांग कर रहे है।

फ़िलहाल शो के करंट ट्रैक में बहुत सारे उप और डाउन आते है, जहा अनुपमा से लेकर अनुज तक हर कोई अपनी जिंदगी से परेशान हो चूका है.

Banner Ad

अनुज की हुई वनराज से मुलाकात
‘अनुपमा’ शो के प्रोमो में देखने को मिला था कि वनराज मुंबई की तरफ रवाना होगया जहा एक मॉल में उसकी मुलाकात अनुज से होती है , अनुज वनराज को देख हैरान हो जाता है

ये चीज़ देख अनुज को लगेगा बड़ा झटका
अनुज वनराज को नज़रअंदाज़ करने की कोशिश करता है लेकिन, वनराज आगे आकर बोलता है कि क्या तुम अनुपमा के बारे में जानना नहीं चाहते कि वह कैसी है। जहा वनराज अपनी असली हरकत कर देता है

हमेशा के लिए टूट जाएगा रिश्ता
वो अनुज को अपने और बच्चों के साथ वाली अनुपमा की फोटो देखा कर बोलता है की अनुपमा ने अपने आप को अब तुम्हारे बिना सभाल लिया है तो इसलिए प्लीज उसकी लाइफ में अब वापस मत आना.ये फोटो देख अनुज की होश उड़ जाते है और उसने अनु के लिए जो साड़ी ली थी वो ज़मीन पर गिर जाती है.

डिंपल हड़पेगी डांस अकेडमी
हालांकि, इस दौरान डिंपल डांस अकेडमी में अनुपमा को उलटे जवाब देना शुरू करदेती है।डिंपल अनुपमा से बोलती है की उसकी वजह से उनके डांस क्लास के बच्चों ने आना बंद करदिया है क्योकि उनके माता पिता ऐसे माहौल में अपने बच्चों को नहीं भेज सकते .

इसी वजह से उन्हें अकेडमी का नाम बदल देना चाहिए। यह बात सुनकर तोषू, पाखी और किंजल भड़क जाते हैं और उसे बताते हैं कि यह अकेडमी अनुपमा की है और नाम भी यही रहेगा। इस दौरान पाखी डिंपल में जमकर बहस होती है और वो दोनों एक दूसरे को काफी कुछ कहते है .आने वाले एपिसोड में अनुपमा डांस एकेडमी की चाबी समर को दे देगी और वहां से चली जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa❤️🧿 (@anupama_show_1)

वनराज के साथ काम करेगी अनुपमा !
डांस एकेडमी को छोड़ने के बाद अनुपमा अपना सामान लेकर वहा से बहार आजाती है इस ही बेच वो नए काम की तलाश करती है जहा वनराज उसको अपने साथ काम करने का ऑफर देता है और बोलता है की वो कोई अहसान नहीं कर रहा बस एक मौका दे रहा है अब देखना दिलचसप होगा की अनुपमा क्या फैसला लेगी .

समर संग रिश्ते में आएगी दरार !
धीरे धीरे डिंपल को अनुपमा बिलकुल पसंद नहीं आएगी वो बार बार उनको तने मरना शुरू करदेगी जिस बात का पता समर को लगेगा तो वो उसके संग अपना रिश्ता ख़तम करने का फैसला ले लेगा

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter