महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आयोजन जनपद पंचायत सभागार में हुआ। जिसमें 12 गांव आसेर, पठरा, बटनपुर, केवलारी, ललउआ, घरावा, घिसलानी, लिधोरा, नयागांव एवं अन्य गांवों से आए 72 हितग्राही शामिल हुए। प्रशिक्षण में जिला कोर्डिनेटर प्रदीप श्रीवास्तव ने सभी को परियोजना के बारे में जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक एकता परिषद डोंगर शर्मा ने हितग्राहियों को अवगत कराया कि वह शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए पहले प्रक्रिया जरुर समझें। इसके लिए कौन-सा आवेदन कहा देना है और किस विभाग से काम होना है, आदि की जानकारी प्राप्त करें। वहीं ब्लाक कोर्डिनेटर कविता रावत ने स्वच्छता योजना के बारे में हितग्राहियों को विस्तार से बताया गया। प्रशांत भोंडेले ने जनपद पंचायत की योजना मनरेगा एवं पेंशन के बारे में चर्चा की गई। नीरज शर्मा ने अजीविका मिशन के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र दुबे, देवेन्द्र राठौर, छोटेलाल , मोनिका झा, नेहा शर्मा, राहुल शर्मा आदि उपस्थित