महिलाओं के खाते में हर माह जमा होंगे एक हजार रुपये : किसानों को भी इस बार बढ़कर मिलेगी सम्मान निधि, गृहमंत्री ने विकास यात्रा में दी जानकारी

Datia News : दतिया। मध्यम वर्ग की महिलाओं के बैंक खाते में प्रतिमाह एक हजार रुपये जमा कराए जाएंगे। जिससे महिलाओं के जीवन में खुशहाली आएगी। इसके साथ ही किसानों के खाते में पहलीबार 10 हजार की राशि सम्माननिधि की पहुंचाई जाएगी। उक्त योजनाओं के बारे में गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने साेमवार को विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों को जानकारी दी।

गृहमंत्री ने कहाकि जितनी नाममात्र की राशि पहले कभी कांग्रेस के जमाने में घर बनाने के लिए दी जाती थी, उतनी राशि हमारी सरकार सिर्फ शौचालय निर्माण के लिए दे रही है। यह बड़ा फर्क सबके सामने है। सभी कच्चे आवासों में रहने वाले हितग्राहियों को दो वर्ष के अंदर पक्के आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। इसे लेकर क्रमवार सूची जारी होगी। इस दौरान दतिया विधानसभा में हतलव, गणेशखेड़ा, कटीली, जौहरिया, सिकंदरा, कुड़रया, नुनवाहा सहित सात ग्रामों में विकास यात्रा पहुंची। जहां दो करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा गृहमंत्री डा.मिश्रा ने की।

Banner Ad

गृहमंत्री ने कहाकि ग्राम हतवल में जल जीवन मिशन के तहत इसी माह से नलजल योजना का कार्य शुरू होकर 6 माह के अंदर नलों के माध्यम से घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचेगा। गृहमंत्री ने विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियाें को हितलाभ भी प्रदाय कर विकास एवं निर्माण कार्यो का भी भूमिपूजन किया। सभाओं में उन्होंने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना’ की तर्ज पर लाड़ली बहना योजना लागू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत् गरीब और मध्यम वर्ग की महिलाओं के बैंक खाते में प्रतिमाह एक हजार रुपये जमा कराए जाएंगे। जिससे महिलाओं के जीवन में खुशहाली आएगी।

पहलीबार किसानों के खाते में पहुंचेंगे दस हजार : गृहमंत्री ने बताया कहाकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में पहलीबार दस-दस हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने कहा की क्षेत्र के लोगों से उनका दिल का रिश्ता है। विपरीत परिस्थतियों में भी वह हमेशा उनके लिए उपलब्ध रहेंगे। गृहमंत्री ने इस दौरान ग्राम बनवास में 63 केव्ही का ट्रांसफार्मर रखने की भी घोषणा की। उन्होंने कहाकि विकास यात्रा के दौरान लोगों की समस्याओं से संबंधित जो आवेदन पत्र प्राप्त होंगे उन आवेदन पत्रों पर विभागवार समीक्षा कर निराकरण की कार्रवाई से संबंधित आवेदक को भी अवगत कराया जाएगा। ताकि उन्हें कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े।

गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र दतिया में विकास यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को विभिन्न ग्रामों में आयोजित विकास यात्रा में एक करोड़ 83 लाख के विकास एवं निर्माण कार्यो की घोषणा की।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter