TV NEWS : शो में कम उम्र में ऑनस्क्रीन मां बनने पर आयशा सिंह ने कही ये बड़ी बात ,सरोगेसी ड्रामे पर बोली ये ……

मुंबई : छोटे पर्दे के धमाकेदार शो गुम है किसी के प्यार में में इस वक्त काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे है। टीवी शो इन दिनों अलग ट्रैक पर चल रहा है। ये शो हमेशा से ही सोशल मीडिया पर चर्चा में रहता है। शो में सेरोगेट मदर को लेकर जबरदस्त टि्वस्ट सामने आ रहे हैं।

जिसकी वजह से ये शो इन दिनों टीआरपी में भी अपनी जगह बनाए हुए हैं। दर्शक भी साईं और पाखी के बीच चल रही जंग में जीत किसकी होती है, ये देखने के लिए उतावले हैं। पाखी अपनी जीत के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है।

आयशा सिंह शो में साईं का किरदार निभा रही हैं जो मां बनने वाली हैं। वह अभी उम्र में छोटी है और पर्दे पर माँ की भूमिका निभाने में वह कैसा महसूस करती है?इसपर उन्होंने क्या कहा जानिए इस आर्टिकल में।

माँ के रोल पर आयशा सिंह का रिएक्शन !
एक इंटरव्यू में, आयशा सिंह ने कहा कि उन्हें एक माँ की भूमिका निभाने में कोई समस्या नहीं है, अगर स्क्रिप्ट के लिए उन्हें ऐसा करने की आवश्यकता होती है।

एक्ट्रेस ने कहा की – “मुख्य अभिनेता के रूप में यह मेरा पहला शो है और मैं हमेशा किसी भी प्रकार की भूमिका निभाने के लिए तैयार रहती हूँ।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

मैं छोटी हो सकती हूं लेकिन अगर माँ की भूमिका निभाना स्क्रिप्ट का एक हिस्सा है तो मुझे कोई समस्या नहीं है। मुझे नहीं लगता कि अभिनेता अब टाइपकास्ट हैं। मुझे लगता है कि जिंदगी में आए यह मोड़ काफी कुछ सिखाते हैं। यह काफी चैलेंजिंग तो होता ही है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

हलाकि वर्तमान ट्रैक सरोगेसी के इर्द-गिर्द घूमता है। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इसे भविष्य में कैसे आगे बढ़ाया जाएगा।”

सरोगेसी ड्रामे पर क्या बोली आयशा ?
साई का किरदार शानदार अंदाज़ में निभा रही आयशा सिंह ने फिलहाली की कहानी के बारी में कुछ ज्यादा नहीं कहा हैं उन का कहना हैं की शो आगे और दिलचसप होने वाला हैं जहा मेकर्स स्क्रिप्ट में धमाकेदार ट्विस्ट डाल कहानी को मजेदार बनाएंगे।

क्या बंद होरहा हैं शो
हलाकि शो की TRP निचे गिरते नज़र आ रही हैं और फ़िलहाल की कहानी का ट्रैक दर्शको को ज्यादा पसंद नहीं आरहा लेकिन इस बात का शो के बंद या OFF -AIR होने से कोई कनेक्शन नहीं हैं मेकर्स व शो के प्रोडूसर ने इसको बंद करने की बात OFFICIALY ANNOUNCE नहीं की हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

शो की कास्ट ?
इसमें आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भट्ट हैं। कॉकरो एंटरटेनमेंट और शाका फिल्म्स द्वारा निर्मित, यह स्टार जलशा की बंगाली श्रृंखला कुसुम डोला की रीमेक है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter