वेब सीरीज सत्यनारायण कथा को लेकर MP में विरोध तेज, गृह मंत्री बोले-आपत्तिजनक तथ्यों की होगी जांच

भोपाल : फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ को लेकर मध्य प्रदेश में विरोध तेज होता जा रहा है। प्रदेश के गृृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इस फिल्म के आपत्तिजनक कंटेंट की जांच के लिए मैंने पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।

मीडिया से चर्चा में डा. मिश्रा ने कहा कि फिल्म और वेब सीरीज के सभी निर्माताओं से मेरा आग्रह है कि वे हिंदू देवी-देवताओं को टारगेट करना बंद करें।

मैंने हिंदू शब्द का उपयोग इसलिए किया है, क्योंकि ये लोग किसी और धर्म के बारे में ऐसा नहीं कर सकते। इन्होंने कभी अल्पसंख्यकों पर कुछ नहीं लिखा। इन्हें हमारे देवी-देवता ही सॉफ्ट टारगेट लगते हैं।

गौरतलब है कि रविवार को भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला से कहा था कि वह नाम में बदलाव करें।

हालांकि, रविवार को ही फिल्म के निर्देशक समीर विद्वांस द्वारा जारी बयान में कहा गया कि लोगों की भावनाएं आहत न हों, इसलिए फिल्म का नाम बदला जाएगा। नए नाम को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter