दतिया : बसई थाना क्षेत्र के गांव मुडरा में पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी है। जहां मशीन से शराब पैकिंग का काम किया जा रहा है। पुलिस की दविश पड़ते ही इस काम में जुटे लोग गांव के खेतों की ओर भाग खड़े हुए। मौके से पुलिस ने करीब 7 लाख 20 हजार रुपये की अवैध शराब व पैकिंग मशीन के साथ ही दो सैकड़ा खाली क्वार्टर व ढक्कन जप्त किए हैं।
थाना प्रभारी रामसेवक शर्मा ने बताया कि 2 नबंवर की शाम इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर से ग्राम मुडरा में अवैध शराब फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस फोर्स ने मुडरा पहुंचकर दविश दी। जहां गांव के मुड़या पुरवा में प्रानसिंह पुत्र दशरथ लोधी निवासी मनगुली पिछोर एवं शालिगराम पुत्र वृंदावन लोधी बल्व की रोशनी में अवैध ओपी से शराब बनाकर मशीन से क्वार्टर पैकिंग कर रहे थे। अवैध शराब फैक्ट्री गांव में शालिगराम के घर के पीछे चलती मिली। पुलिस को देख वहां काम कर रहे आरोपित खेतों में जंगल में ओर भाग गए।
दविश के दौरान मौके से 2 ड्रम जिनमें करीब 200-200 लीटर ओपी शराब कीमती करीब 4 लाख 80 हजार एवं चार प्लास्टिक की कट्टी में भरी 200 लीटर शराब कीमत करीब 2 लाख 40 हजार बरामद की गई। इसके साथ ही मौके से दो प्लास्टिक के कट्टों में देशी शराब से भरे 200 क्वार्टर एवं एक लोहे की शराब पैकिंग मशीन सहित 200 क्वार्टर खाली व 200 ढक्कन एवं एक शराब मापने का मीटर जप्त किया गया।
कुल जप्त सामान की कीमत 7 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई। जिसका विधिवत पंचानामा बनाया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बसई रामसेवक शर्मा, सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार बरुआ, नीरज शर्मा, रामप्रकाश यादव, लक्ष्मीनारायण मिश्रा, संदीप तिवारी, भगवती प्रसाद शर्मा की भूमिका रही।