वाल्मीकि समाज से अन्य समाजों को प्रेरणा लेना चाहिए, गृहमंत्री ने नपा के अधिकारी-कर्मचारियों का किया सम्मान

Datia News : दतिया। वाल्मीकि समाज जो कार्य कर रहा है वह कार्य अन्य समाज नहीं कर सकता है। यह समाज अपने कर्तव्य से कभी पीछा भी नहीं हटता है। अन्य समाजों को वाल्मीकी समाज से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

यह बात गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को गहोई वाटिका में कोविड-19 में सेवाएं देने वाले नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। गृहमंत्री ने कार्यक्रम में 44 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शाल, श्रीफल एवं पुष्पहार से सम्मानित किया।

Banner Ad

सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा.मिश्रा ने कहाकि कोविड काल के दौरान स्वास्थ्य, पुलिस विभाग के साथ सफाई कर्मचारियों ने भी अपनी जान की परवाह किए बिना फ्रंट लाईन पर रहकर लोगों की सेवा कर जो अपना फर्ज निभाया है वह उस सम्मान के हकदार हैं।

आज हम इन्हें सम्मानित करते हुए अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहे है। गृहमंत्री ने कहाकि वाल्मीकि समाज के लोग सूर्य उदय से पहले उठकर अपना कार्य शुरू कर देते है।

इनके इस कार्य से शरीर में रोगों से लड़ने की (इम्यूनिटी पावर) क्षमता में वृद्धि होती है। इसीका परिणाम है कि कोरोना काल में इस समाज के लोग बहुत कम संक्रमित हुए।

इस मौके पर गृहमंत्री ने नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्मान समारोह में रहीस कुरैशी, पुष्पेंद्र परमार, चंदन अहिरवार, सत्योम, विक्रम, लखन, रंजीत बरिया, रामसेवक बाल्मीक, पंकज, राकेश, रामकुमार, संजय, मयूर, मुकेश, विशाल,

सागर, राजेंद्र, रतन, रोहित, सचिन, शिवम, चंदन, शिवम, विशाल, रवि, धर्मेंद्र, दुर्गेश, संजू, अतुल, अंकित तिवारी, विक्की, सनुील, आकाश, ललित, विक्की, शोभाराम, सुनील, गुड्डी, मिथलेश, अर्चना एवं मनीष तिवारी को सम्मानित किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डा. आशाराम, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, प्रशांत ढेंगुला, महेंद्र चऊदा, श्यामपाल सिंह परमार, रामबहादुर गुर्जर, अतुल भूरे चौधरी, दीपू सोनी, माला लख्खा टिलवानी, सेवाराम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

गृहमंत्री ने ज्योति स्नान पर्व के संबंध में की चर्चा

गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने अगस्त माह में आयोजित होने वाले ज्योति स्नान महोत्सव की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में गाड़ीखाना स्थित ज्योति मंदिर पहुंचकर जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में सिंधी समाज के पदाधिकारियों से चर्चा कर आयोजन के संबंध में चर्चा की।

गृहमंत्री ने कहाकि कोरोना की स्थिति को देखते हुए आयोजन में कोविड गाईड लाईन का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा। इस संबंध में सिंधी समाज के पदाधिकारियों द्वारा अपनी बात रखी।

उल्लेखनीय है कि अगस्त माह में दतिया में ज्योति स्नान पर्व का आयोजन होता है। जिसमें बाहर से सिंधी समाज के श्रद्धालु भी भाग लेते है।

इस अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह, लक्ष्मण साहवानी, दीपू सचदेवा, रमेश चंद्रानी, अर्जुन दास, जगदीश सचदेवा, लालचंद्र आडवाणी, विजय सचदेवा, चंद्रप्रकाश मोनयानी, मुखी वाटूमल आदि उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter