सोनागिर मेले में आने वाले बाहरी श्रद्धालुओं को साथ लानी होगी अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट

दतिया। सोनागिर मेले में बाहर से आने वाले जैन श्रद्धालुओं को अब कोरोना जांच रिपोर्ट लेकर आना होगा। जिसके आधार पर उन्हें सोनागिर मेले में प्रवेश मिल सकेगा। मेले की व्यवस्था को लेकर कलेक्टर संजय कुमार बैठक भी ले चुके हैं। जिसमें इस बारे में निर्देशित किया गया है। दतिया के समीप सोनागिर में हर साल होली के अवसर पर विशेष मेले का आयोजन किया जाता है। यह मेला 29 मार्च से शुरु होना है और 2 अप्रैल तक चलेगा।

मेले में श्री दिग्ंबर जैन सिद्ध क्षेत्र सोनागिर संरक्षणी कमेटी द्वारा विशेष धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने मेला आयोजन समिति कोरोना गाइड लाइन के पालन सहित कई निर्देश दिए है। बताया जाता है कोरोना के चलते इस सोनागिर मेले का माहौल बदला बदला सा रहेगा। बता दें कि मेले में जैन समाज के लोग न केवल दतिया बल्कि देश के कोने कोने से यहां पहुंचते है। इस बार मेले को लेकर न केवल आयोजक बल्कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी असमंजस में है। कोरोना के चलते रोज परिस्थितियां बदल रही है।

आगामी 29 मार्च तक क्या हालात होंगे अभी से इस बारे में कहा नहीं जा सकता है। जिला प्रशासन द्वारा विगत 16 मार्च को कलेक्टर संजय कुमार की अगुवाई में कमेटी के साथ बैठक की गई थी। इस दौरान बाहर से आने वाले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है। वहीं शारीरिक दूरी का पालन भी कराना होगा। ऐसे में कमेटी द्वारा हर बाहरी व्यक्ति से कोरोना जांच कराकर आने की बात कही जा रही है।

Banner Ad

वहीं कमेटी के प्रबंधक संदीप जैन का कहना था कि सोनागिर कमेटी केवल रथ यात्राएं निकालती है। इसके अलावा कोई दुकान मेले में हमारे द्वारा नहीं लगाई जाती है। इस बार भी हमने अभी तक कोई मंचीय आयोजन जैसे कवि सम्मेलन बगैरह की तैयारियां नहीं की है। मेले में बाहर से केवल जैन समाज के लोग ही आते हैं। हम उनके लिए कोरोना गाइड लाइन का पालन एवं मास्क की व्यवस्था करेंगे। मेला अभी दूर है। इस आयोजन के संबंध में कब, क्या फैसला हो जाए यह अभी नहीं कहा जा सकता है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter