तेज रफ्तार आपे पलटा, चालक की मौत, ढावे से लौटते समय हुआ हादसा, इधर लापता नाबालिग आंध्रप्रदेश में मिली

Datia News : दतिया। तेज रफ्तार आपे के पलट जाने से उसके चालक की मौत हो गई। घटना गुरुवार रात बडेरा सोपान बस स्टेंड की बताई जाती है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम बडेरा सोपान निवासी मलखान पुत्र ठाकुरदास राजपूत आपे चलाने का काम करता था।

जो गुरुवार रात गांव के नजदीक पाल ढाबा पर खाना खाने अपने आपे से गया था। खाना खाकर जब वह वापिस लौटकर अपने गांव बडेरा सोपान आ रहा था तभी गांव के मोड पर आपे पलट गया। बताया जाता है कि आपे तेज रफ्तार में था जो मोड़ते समय अचानक पलट गया।

हादसे के दौरान चालक मलखान आपे में फंसकर रह गया। तभी आसपास खेतों पर बैठे किसानों ने उसकी आवाज सुनी तो दौड़कर मौके पर पहुंचे। वहां आपे में फंसे मलखान को किसी तरह निकाला गया। गंभीर रुप से घायल मलखान को स्वजन लोग उपचार के लिए झांसी लेकर दौड़े। जहां उसने दमतोड़ दिया। मृतक का पीएम झांसी में होने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया। शुक्रवार को गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मौसी के यहां से लापता हुई नाबालिग आंध्रप्रदेश में मिली

भांडेर पुलिस ने नाबालिक किशोरी को आंध्रप्रदेश से बरामद किया है। वहीं इस मामले में आरोपित युवक को पुलिस ने उड़ीसा से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी भांडेर रवींद्र गुर्जर ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग किशोरी निवासी दबोह को आंध्रप्रदेश से दस्तयाब किया है। वहीं इस मामले के आरोपित विमल अहिरवार पुत्र मनमोहन अहिरवार 20 निवासी ग्राम रोनी थाना दबोह जिला भिंड को उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया।

Banner Ad

पुलिस के मुताबिक नाबालिग किशोरी घटना के वक्त भांडेर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलेतरा में अपनी मौसी के यहां रहती थी। वहीं से वह लापता हो गई। जिसकी गुमशुदगी भांडेर थाने में दर्ज हुई थी।

पुलिस ने इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर भांडेर न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक रवींद्र गुर्जर थाना प्रभारी भांडेर, उनि. हेमा गौतम, तरसियुस लकडा, बृजेश जाटव, ज्योति कौर की भूमिका रही।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter