पहुज, बेतवा, सिंध नदी उफान पर : सेवढ़ा का छोटा पुल हुआ बंद, रपटे लबालब होने से आवागमन हुआ ठप

Datia news : दतिया। शनिवार से शुरु हुई तेज बारिश से नदी तालाबों का जलस्तर लगातार बढ़ने लगा है। जिसके कारण उन पर बने पुल और रपटे लबालब हो गए हैं। मडीखेड़ा से रविवार शाम को छोड़े गए करीब 500 क्यूसेक पानी से सिंध का जलस्तर भी बढ़ गया। जिसका असर यह हुआ कि सेवढ़ा स्थित छोटे पुल तक पानी एक बार फिर पहुंच गया। जिसके चलते पुल के दोनों ओर बेरीकेड्स लगाकर उसे रात दस बजे ही बंद कर दिया गया है। साथ ही निगरानी के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

तेज बारिश के कारण पहुज और बेतवा नदी उफान पर आ गई हैं। जिसके चलते रविवार सुबह उनाव-झांसी मार्ग पर बना पुलनुमा रपटा पानी में डूब गया। वहीं भांडेर स्थित शाहपुरा रपटा के भी ओवरफ्लो होने से यहां पानी लबालब भर गया।

पूरे दिन आसमान में घने बादलों के डेरा जमाए रहे। इस दौरान करीब 36 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण कई जगह कच्चे मकान ढह गए।

शहर में निचली बस्तियों में जलभराव हो जाने के कारण पूरे दिन लोग परेशान होते रहे। तेज बारिश की संभावना को देखते हुए सिद्धार्थ कालौनी सहित अन्य जगहों पर नालों की सफाई का भी काम कराया गया। ताकि लगातार बारिश के कारण रिहायशी क्षेत्रों में पानी घरों में न भरे।

दिन भर डूबे रहे पुल रपटे : रविवार को जलस्तर बढ़ जाने से पहुज नदी में उफान आ गया। जिसके चलते उनाव, धमना और भांडेर में रपटे डूब गए। उनाव में उनाव-झांसी मार्ग पर बने पुल पर जहां पहुज ओवरफ्लो हो जाने से यहां आवागमन बेरीकेड्स लगाकर बंद कराया गया। जिसके चलते करीब आठ घंटे तक पुल बंद रखा गया।

शाम को जब थोड़ा पानी उतरा उसके बाद यहां से आवागमन खोला गया। पुल बंद हो जाने से झांसी और उनाव की ओर से आवागमन ठप हो गई। वहीं सरसई थाना क्षेत्र अंतर्गत धमना से निकली पहुज का पुल भी ओवरफ्लो हो जाने से यहां भी धमना से दूसरी तरफ मवई होते हुए झांसी जाने का मार्ग अवरुद्ध हो गया।

भांडेर में भी पहुज नदी पर बने भांडेर-मोंठ संपर्क शाहपुर रपटे के भी ओवरफ्लो होने से आवागमन लगातार बाधित किए हुए है। रविवार को भी यही स्थिति रही। हंसापुर बांध भी रविवार को ओवरफ्लो रहा। यहां गिरने वाली तेज धार का आनंद उठाने कई लोग पहुंचे।

बसई के समीपवर्ती माताटीला बांध के 20 गेट रविवार को खोलने की नौबत आ गई। यहां से करीब डेढ़ लाख क्यूसिक पानी बेतवा में छोड़ा गया। जिसके चलते बेतवा का उफान बढ़ गया। लगातार हो रही बारिश से भी बसई से निकली बेतवा नदी रोद्र रूप दिखाने लगी है। माताटीला बांध के 20 गेट आठ-आठ फुट तक खोले गए हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter